नवरात्रि के शुभ अवसर पर अवनीत कौर ने कराया माता की चौकी का आयोजन

0
387

नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्टमी तिथि में अवनीत कौर ने अपने घर मोती नगर , नाका हिंडोला, लखनऊ पर माता की चौकी का अयोजन कराया। सभी भक्तो ने भजनों से माता रानी का गुण गान किया। इस कार्यक्रम में ओमकार ,अनुरागिनी सिंह गुंबर, जीत , अंकिता सिंह गुंबर ,जलवीर सिंह शुजा,हरमीत सिंह , आयरा, निरवैर शामिल हुए।

पंचांग के अनुसार 11 अप्रैल 2022, सोमवार को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. इसीदिन कलश विसर्जन किया जाएगा. नवरात्रि व्रत का पारण विधि पूवर्क करना चाहिए. नहीं तो इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि का पारणा चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है. पारणा मुहूर्त को लेकर मतभेद भी दिखाई देते हैं,

लेकिन मिमांस के अनुसार व्रत का पारण दशमी को करना चाहिए, क्योंकि कई शास्त्रों में नवमी पर उपवास रखने की बात कही गई है. इसलिए 11 अप्रैल को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. पंचांग के अनुसार प्रात: 6 बजे के बाद पारण किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here