नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा *तिरंगा यात्रा* फ्रीडम वॉक का आयोजन किया  

0
172

  

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक *14 अगस्त 2022, रविवार* स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा *तिरंगा यात्रा* फ्रीडम वॉक का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में प्रतिभाग किया I

यात्रा महाविद्यालय से आरंभ होकर डीएवी कॉलेज रोड से नाका हिंडोला,बासमंडी होते हुए एपी सेन रोड, स्टेशन रोड, रविंद्रालय, बांसमंडी चौराहा, गुरुद्वारा रोड, नाका हिंडोला चौराहा से रानीगंज रोड होते हुए भारती भवन के सामने से होकर वापस महाविद्यालय पहुंची I

यात्रा के माध्यम से मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने जनमानस से से अपील की कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष प्रत्येक नागरिक को अपने अपने निवास और संस्थानों पर तिरंगा फहराने का अधिकार प्राप्त हुआ है, जिस के लिए हम सभी को गर्व होना चाहिए परंतु तिरंगा, जो कि हम भारतीयों के आन-बान और शान का प्रतीक है, इसके मान सम्मान की रक्षा का दायित्व हम सबको लेना होगा I यही वास्तविक अर्थों में आजादी होगी I

तिरंगा यात्रा में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन से हवलदार स्टैंजिन यंगजोर प्रिया यादव दीपाली तिवारी तनुजा कांडपाल स्वाति त्रिपाठी नंदिनी सिंह हरशीन वसुंधरा सगलगुन कौर रूपा दीक्षित अर्पिता पाल कीर्ति मिश्रा ज्योति श्रद्धा अनन्या रिया पंखुरी सोनी भावना तनु अनामिका अंजलि अंशिका शिवानी खुशी ऋषिता रोशनी वर्षा बंसरी राबिया आदि बड़ी संख्या में भाग लिया तथा यात्रा में देशभक्ति गीत -सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा….. यह देश है वीर जवानों का….. विजई विश्व तिरंगा प्यारा और *हर घर तिरंगा मेरी शान तिरंगा* गाते हुए अनुशासित रूप से जन- जन तक हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार कियाI

 प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने के प्रयास की सराहना करते हुए अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here