न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न को रेस्टोरेंट ने लौटाया, कहा- जगह नहीं है

0
389

न्यूजीलैंड सरकार ने दो दिन पहले ही लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए रेस्तरां और कैफे को खोलने की अनुमति दी है। सामाजिक दूरी के इन्हीं नियमों के मद्देनजर जब प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न एक रेस्तरां पहुंची तो उन्हें वहां कोई विशेष छूट नहीं मिली और उन्हें अंदर आने से मना कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें वहां से लौटना पड़ा।

दरअसल, जेसिंडा अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड के साथ शनिवार शाम को राजधानी वेलिंगटन स्थित ऑलिव रेस्तरां पहुंची थीं लेकिन नियमों के तहत रेस्तरां में एक मीटर की दूरी बनाना जरूरी है। इसके कारण रेस्तरां ने मेहमानों की क्षमता को कम कर दिया है। इसके बाद जो हुआ उसकी जानकारी रेस्तरां में मौजूद शख्स ने ट्वीटर पर दी।
जोए नाम के यूजर ने ट्वीट किया, ‘हे भगवान जेसिंडा अर्डर्न ने ऑलिव में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया।’ प्रधानमंत्री के मंगेतर ने बाद में इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, मैं अन्य स्थान पर बुकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका। जब कोई जगह खाली होती है तो उसे पाने की कोशिश करना बहुत अच्छा लगता है।’

जब घटना को लेकर अर्डर्न की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनके कार्यालय ने ईमेल में बताया कि कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड में लगी पाबंदियों के कारण कैफे के बाहर इंतजार करना कुछ ऐसा है जिसका सभी को अनुभव करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह अन्य लोगों की तरह इंतजार कर रही थीं।

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने में अर्डर्न के तीव्र और निर्णायक फैसले की व्यापक तौर पर प्रशंसा हो रही है। मार्च में न्यूजीलैंड ने अपनी सीमाओं को बंद करते हुए देश में लॉकडाउन लागू किया था। जिससे वायरस को नियंत्रित करने में काफी सफलता मिली है। पिछले पांच दिनों में यहां केवल एक मामला सामने आया है। देश में 21 मौतों सहित कुल 1,498 मामलों की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here