न्यूजीलैंड और भारत : आज खेला जाएगा अधूरा मैच

0
230

मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। मंगलवार को मैच पूरा नहीं हो पाया, इसलिए बुधवार को बाकी बचा मैच खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार (9 जुलाई) को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप (ICC World cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश ने कारण पूरा नहीं हो सका। अब मैच बुधवार (10 जुलाई) को पूरा होगा और वहीं से शुरू होगा, जहां रुका था।
मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। बारिश काफी देर तक जारी रही। बीच-बीच में यह रूकी लेकिन फिर शुरू हो गई। अंपायरों ने फैसला किया कि ऐसी स्थितियां नहीं हैं कि आज (मंगलवार) को मैच पूरा हो पाए इसलिए बुधवार को बाकी बचा मैच खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। बता दें कि मैच जब रुका तब रोस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद थे। यही दोनों आज कीवी टीम की पारी को आगे बढ़ाएंगे। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
ICC CWC 2019: बारिश ने रोकी टीम इंडिया की रफ्तार, न्यूजीलैंड के साथ आधा सेमीफाइनल आज

एक नजर डालते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच कब, कैसे और कहां लाइव देखा जा सकता है-
कब और कहां खेला जाना है मैच?
ये विश्व कप के सेमीफाइनल का पहला मुकाबला है जो 9 जुलाई को शुरू हुआ था, लेकिन बारिश की वजह से आज (10 जुलाई) रिजर्व डे पर खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है।
किस समय शुरू होगा मैच?
10 जुलाई, मंगलवार, सुबह 10.30 बजे (लोकल टाइम), सुबह 09.30 बजे (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here