लखनऊ, 28 दिसंबर। स्टेफको सेवानिवृत्त महासमिति और ई पी एस 95 एन ए सी के संयुक्त तत्वावधान में आज एक सभा आवश्यक वस्तु निगम , गोखले मार्ग लखनऊ में महासमिति के उपाध्यक्ष हबीब खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें उ प्र के अनेक सार्वजनिक निगमों में लाभ की होने के उपरान्त भी छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान न किए जाने एवं कई वर्षो से घोषित मंहगाई भत्ते की किश्तों को लागू न किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र ही आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई साथ ही ई पी एफ ओ द्वारा पेंशनरों की अधिक जमा धनराशि वापस न किये जाने का मुद्दा लोक अदालत में उठाने का निर्णय लिया गया।
सभा में पेंशन के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई दिशानिर्देश जारी न करने की आलोचना की गई। एन ए सी द्वारा न्यूनतम पेन्शन न बढ़ाने पर “रास्ता रोको आन्दोलन ” के निर्णय का समर्थन कर पेंशनरों को संगठित करने पर जोर दिया गया ताकि देशभर में आन्दोलन को सफल बनाया जा सके।सभा का संचालन महासमिति के महामंत्री व एन ए सी के मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर ने किया। सभा को सर्व श्री राज शेखर नागर, अध्यक्ष , दिनेश कुमार कुशवाहा, पी के श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, उमाकांत सिंह,आर सी मिश्रा, आर आर कन्नौजिया, शमसुल हासन सिद्दिकी,ज़मन सिंह अर्चना पांडे आदि ने संबोधित किया। सभा में लखनऊ मुख्यालय सहित प्रदेश के अनेक जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।