कलर्स पर ‘बिग बॉस सीजन 16’ का प्रसारण शुरू हो चूका है और इस सीजन की थीम है ‘इस बार गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा।” इस एडिशन के लिए बिग बॉस हाउस को विंटेज सर्कस के जमाने के रूप में तैयार किया गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि 16 प्रतिभागियों में से कौन दर्शकों का दिल जीतेगा और विजेता बनेगा।
इस शो के लिए आपने क्या तैयारियां की हैं? निमृत ने इस पर कहा मैं खुद को यह बताने की कोशिश कर रही हूं कि मुझे बाहर नहीं निकलना है। सच कहूं, तो आप क्या तैयारी कर सकते हैं? हां आप अपने आउटफिट और दूसरी चीजों की तैयारी जरूर कर सकते हैं, लेकिन इस शो के लिए सबसे जरूरी चीज है सेल्फ-पेप टॉक्स और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना।
जब निमृत से पूछा गया की इस शो में भाग लेने के आपके फैसले पर आपके परिवार वालों की क्या प्रतिक्रिया थी, क्योंकि आप बहुत लंबे समय के लिए उनसे दूर रहेंगी और वो भी बिना किसी कॉन्टैक्ट के? तो उन्होंने कहा जब मेरे पापा को इस बारे में पता चला, तो वह बहुत डर गए थे, क्योंकि मैं बहुत मुंहफट हो हूं। उन्हें चिंता थी कि मैं कुछ ऐसा कह दूंगी, जो मुझे नहीं कहना चाहिए। उसके बाद उन्होंने मेरा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। मेरे पैरेंट्स बहुत ज्यादा सपोर्टिव हैं और उनकी इजाजत के बगैर मैं जिंदगी में कोई भी काम नहीं करती। उन्होंने बस मुझसे एक उत्साहजनक बात की। वह आर्मी में थे। उन्होंने मुझे अपना उत्साह बरकरार रखने और अगले 105 दिनों के लिए एक सैनिक की तरह रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं यह सोचूं कि मैं अपने परिवार और दोस्तों से दूर होने जा रही हूं। उन्होंने मुझे इस बात पर भरोसा करने के लिए कहा कि जो भी होगा मैं उसे स्वीकार करूंगी।
निमृत ने सलमान से मिलने को लेकर जब पूछा गया की आप सलमान से मिलने के लिए उत्साहित हैं? आप जब पिछले साल ‘छोटी सरदारनी’ के लिए यहां पर आईं थी, तो आपने उनके साथ मंच साझा किया था? क्या आप सलमान की फैन हैं?
तो निमृत ने कहा क्या आपको लगता है कि इस देश में कोई ऐसा भी शख्स होगा, जो सलमान खान का फैन ना हो? हम बचपन से उन्हें देखते आये हैं और वह एक बेहतरीन सुपरस्टार हैं। उनके साथ मिलकर हमेशा ही खुशी होती है और मजा आता है, क्योंकि वह इतने अनफिल्टर्ड और प्रेडिक्टबल हैं। आपको वाकई में पता नहीं होता कि वह अब क्या करने वाले हैं और उनकी यही बात इस चीज को इतना मजेदार बना देती है। इस बार भी मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही कुछ होने वाला है।
जब निमृत से पूछा गया की हमने इस घर में लोगों को सिंगल आते हुए और किसी जीवनसाथी या पार्टनर के साथ जाते हुए देखा है। क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ होने वाला है और क्या आपको घर के अंदर एक रोमांटिक एंगल बनाना ठीक लगेगा?
तो वह कहती है की अगर सच कहूं, तो शो करने के पीछे मेरा मकसद अपने प्यार को ढूंढना नहीं है। लेकिन यदि मुझे प्यार ही ढूंढना होता, तो मेरे पास लोगों की कमी नहीं है, जिनमें से मैं अपना पार्टनर चुन सकती हूं या मैं किसी डेटिंग ऐप पर होती, जैसे कि दूसरे लोग होते हैं। मैं प्यार की तलाश में घर में कदम नहीं रख रही हूं।
और जब उन्हें कहा की मान लीजिये कि ऐसा होता है, तो क्या आप सीमायें तय करेंगी या आप इसके लिए तैयार हैं?
तो वह बोली मेरे लिए तो बाहर ही लड़के ढूंढना मुश्किल है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि घर के अंदर ऐसा कुछ होने वाला है। मेरे लिए मैं जिस व्यक्ति के साथ डेटिंग करूंगी, उसमें कुछ खास तरह के गुणों को जरूर देखना चाहूंगी। मेरे सपनों में जो राजकुमार है, उसका आज के समय में मिलना मुश्किल है। घर के अंदर आने वाले 16 लोगों में से मेरा मानना है कि सिर्फ आधे ही पुरूष होंगे, इसलिए यहां पर मुझे अपनी जिंदगी का प्यार मिलने की संभावना बहुत कम है।
जब निमृत से ये पूछा गया की जब आप लोगों से मिलती हैं, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है? आपको क्या चीजें पसंद आती हैं या आप क्या बर्दाश्त नहीं कर पाती, क्या आप ऐसी कुछ बातें बता सकती हैं? तो उन्होंने कहा बहरहाल, मुझे वो लोग वाकई में पसंद नहीं हैं, जो बहुत ज्यादा पर्सनल हो जाते हैं या जब लोग आपके लुक के आधार पर खासतौर से कोई प्रतिक्रिया देते हैं, जो हद से ज्यादा बुरा होता है। मुझे पुरूषों का वर्चस्व पसंद नहीं है और मैं घर के अंदर समानता देखना चाहूंगी। मैं चाहूंगी कि महिलाओं और पुरूषों के बीच शक्ति का समान रूप से बंटवारा हो। मेरा भी यह मानना है हम समाज को जिस रूप में देखना चाहते हैं, हमें भी पहले वैसा बनना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कम से कम मेरी तरफ से मैं इस बात को शो में ला पाऊं।