निर्जला एकादशी पर अनूठा आयोजन “सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने पौध -जल भण्डारे का आयोजन करके राशन , घड़े और पौधे बाँटे”

0
158

लखनऊ । जरूरतमंदों की मदद के लिये बाल चौपाल और एक दूजे के लिये स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एंड कोविड हेल्पलाइन द्वारा संयोजित आनंद भोग मुहिम के तहत निर्जला एकादशी और आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा आज श्रीनगर मोहल्ले से ” पौध – जल ” सचल भण्डारे की शुरुआत करके शहर में 100 से अधिक जरूरतमंदों को पानी भरा घड़ा , गुड़ , पौधे और 15 दिन का कच्चा राशन वितरण किया गया । मुहिम संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा जल संरक्षण एवम पेड़ -पौधों के प्रति लोगों को जागरूक करके नीम , आम , तुलसी आदि के पौधे बाँटे गये । अनूप मिश्र अपूर्व ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट में जरूरतमंदों की मदद और पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से इस भण्डारे का आयोजन किया गया , संघटन की महिला शक्ति ने अपने हाथों से बनाया हनुमत प्रसाद ( पूड़ी ,सब्जी , बूंदी और शर्बत ) सरोजनी नगर , अलीनगर सुनहरा , ट्रांसपोर्ट नगर , टैफिक पार्क , मानस विहार , कृष्णानगर , चारबाग रेलवे स्टेशन , बस स्टॉप औऱ कच्ची बस्तियों में जा कर जरूरतमंदों में बाँटा । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने रीना पाण्डेय मिश्रा , डा0 शाश्वत सक्सेना , बीना पाण्डेय , आंनद कृष्ण मिश्रा , अभिषेक के साथ गरीब महिलाओं को सेनेटाइजर , मास्क , सेनेटरी पैड , राशन और उनके बच्चों को बिस्किट , चिप्स , फ्रूटी के साथ कॉपी – पेंसिल भी बाँटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here