नो पार्किंग में खड़े वाहनों को यातायात पुलिस पहले घोषणा किए बिना नो पार्किंग से नहीं उठा सकेंगे

0
98


अब यातायात पुलिसकर्मी और क्रेन चालक नो पार्किंग में खड़े वाहन उठाने में मनमानी नहीं कर सकेंगे। उन्हें ऐसा करने से पहले लाउडस्पीकर से घोषणा करनी होगी और वाहन हटाने के लिए पांच मिनट का समय देना होगा। इसके बाद वाहन उठाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की हर हाल में वीडियोग्राफी भी करनी होगी। डीसीपी यातायात रईस अख्तर ने विशेष कार्ययोजना तैयार करने के बाद ये निर्देश जारी किए।

उनके मुताबिक नो पार्किंग में खड़े वाहनों को यातायात पुलिस की क्रेन से उठवाने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इनमें बिना घोषणा व सूचना दिए गाड़ी उठाने, वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के मामले भी थे। इसे लेकर एडीसीपी यातायात श्रवण कुमार सिंह ने क्रेन प्रभारियों की बैठक बुलाई। इन्हें निर्देश दिया गया कि क्रेन से वाहन उठाने से पहले लाउडस्पीकर से घोषणा करनी होगी। इसके पांच मिनट बाद भी चालक या मालिक वाहन नहीं हटाते हैं तो गाड़ी उठाई जाएगी। वहीं, गाड़ी उठाने के बाद मालिक को सूचना देनी होगी। साथ ही बताना होगा कि किस स्थान पर वाहन खड़ा किया जाए।

सिर्फ नो पार्किंग के वाहन ही उठाए जाएंगे
डीसीपी के मुताबिक सिर्फ नो पार्किंग से ही वाहन उठाए जाएंगे। ऐसा करते वक्त ध्यान रखना होगा कि कोई क्षति न हो। वाहन स्वामी को संतुष्ट करने के बाद नियमानुसार ही जुर्माना लिया जाएगा। वाहन उठाने और छोड़ने के दौरान मालिकों व चालकों से बदसलूकी नहीं होगी। इसके अलावा सड़क, फुटपाथ, गलियों में क्रेन के आने-जाने के लिए रास्ता रखने के लिए लगातार लाउडस्पीकर पर घोषणा की जाएगी, ताकि लोग इन रास्तों से वाहन खुद हटा लें। यातायात रोकने वाले वाहनों का चालान होगा। हालांकि, मोहल्लों के अंदर घरों के बाहर ट्रैफिक बाधित न करने वाले वाहनाें को जबरन नहीं उठाया जाएगा।

तीन चौराहों पर लेफ्ट लेन सिग्नल बेकार
डीसीपी यातायात के निर्देश पर एडीसीपी ने पॉलीटेक्निक चौराहा, कमता तिराहा व भूतनाथ तिराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि तीनों चौराहों पर लेफ्ट लेन का सिग्नल सही से काम नहीं कर रहा है। यह कभी-कभी खुद बंद हो जाता है। इस संबंध में आईटीएमएस के अरुण वर्मा को निर्देश दिया गया है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय लेफ्ट टर्न खाली रखें। जेब्रा क्रॉसिंग पैदल चलने के लिए छोड़ दें। कई चौराहों पर स्प्रिंग पोस्ट की मदद से फ्री लेफ्ट टर्न बनाया गया है। एडीसीपी के मुताबिक सिग्नल या यातायात से संबंधित सुझाव हेल्पलाइन नंबर 6389304242, 6389304141 पर दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here