नाेटबंदी में जानें गईं, ना ही आतंकवाद खत्म, ना काला धन वापस आया अाैर एटीएम फिर भी खाली-अखिलेश

0
269

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार काे अपनी भांजी की शादी में शामिल हाेने के लिए शहर अाए थे। अखिलेश ने कहा है कि केंद्र सरकार की नोटबंदी योजना से सिर्फ नुकसान हुआ है। नोटबंदी के समय बड़े पैमाने पर गरीबों की जानें गईं। देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई और अब भी एटीएम खाली हैं।
अखिलेश ने कहा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की जवाबदेही है, उन्हें इससे बचना नहीं चाहिए। सरकार के गिनाए नोटबंदी के फायदे गलत साबित हुए। भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म नहीं हुआ और न ही काला धन वापस आ सका। अखिलेश बुधवार को तिलक नगर के होटल विजय विला में अपनी भांजी शिवा यादव की शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने आए थे।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से विदेश को फायदा हुआ है। नोट छापने के लिए विदेशी मशीन मंगवाई, विदेशी कागज मंगवाया और नोट में इस्तेमाल होने वाला रंग भी विदेश से आ रहा है। केंद्र सरकार की जीएसटी योजना से देश की अर्थव्यवस्था और व्यापारियों को संकट में डाला गया है।
देश के व्यापारी एक्सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ी है। डिफेंस कॉरीडोर बनाने का सपना दिखा रहे हैं। कानपुर और बबीना (झांसी) डिफेंस का बड़ा गढ़ है लेकिन यहां सरकार रोजगार नहीं बढ़ा रही है। सरकार देश की जनता का ध्यान भटका रही है। भाजपा की एक जेब में क्लोरोफॉर्म और दूसरी में अफीम रहती है। इसे सुंघाकर देश के लोगों का ध्यान भटकाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here