सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की कक्षा- 3की छात्रा तान्या श्रीवास्तव ने अन्तर-ंउचयविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता भारतनाट्यम जूनियर शाहजानपुर रंग महोत्सव में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-ंउचयसम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तान्या ने अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनीकलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि गीत-ंउचयसंगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदशन द्वारा उपस्थित कों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-ंउचयभूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व अन्य आक-ुनवजर्याक पुरस्कारों से पुर-ुनवजयकृत कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक वआध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रोंमें भी छात्रों का रु-हजयान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकरउन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र प-सजय़ाई में तोअव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-ंउचयसंगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध करानाहै। ताकि वे कल के विशयवव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृ-िुनवजयटकोण
से कर सके।