नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

0
127

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की कक्षा-2 की प्रतिभाशाली छात्रा तान्या श्रीवास्तव ने जज्बा फाउण्डेशन के तत्वावधान में ‘लखनऊ गाॅट टैलेन्ट (सीजन-2) के अन्तर्गत आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही, बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस
छात्रा ने उत्तराखंड महापरिषद के तत्वावधान में उत्तराखंड महोत्सव में अन्तर्गत आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में भी प्रथम पुरस्कार अर्जित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इन दोनों ही नृत्य प्रतियोगिताओं में तान्या ने गीत-संगीत की समझ व सुर-लय-ताल के अद्भुद समन्वय से परिपूर्ण नृत्य प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में तान्या को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here