न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद जबरदस्ती किया कब्जा

0
79

लखनऊ, एक प्रेस वार्ता करते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि मामला न्यायलय में विचाराधीन होने के बावजूद जबरदस्ती कबजा कर लिया गए व उनका एक पुत्र भी लापता है 

पीड़िता ने प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार से गुहार भी लगाई है कि उन्हे जल्द से जल्द न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।

 पीड़ित परिवार के अनुसार 1 जुलाई 2022 को प्रदीप सिह के परिवारी जन प्रार्थी के मकान पर आए और जान से माएने की धमकी व घर पर कब्जा करने के लिए दबाव बनाया और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया जिसकी शिकायत मेरी माता पदमा देवी जी ने 1076 में दर्ज कराया तत्पश्चात 6 अगस्त को मैं अकेला था तब रात में लगभग 12:00 बजे के आस पास कुछ लोग दरवाजे पर आते हैं और दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगते हैं तब मैं विरोध करने लगता हू तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते है इसकी भी शिकायत मैं असय सिह 7/8,/2022 को 1076 मुख्यमत्री पोर्टल में कराया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई इसके बाद 26 अगस्त 2022 को रात शाम लगभग 6:30 बजे हथियारों से लैस होकर लगभग 20 लोग आए जिसमे से युवराज सिह पुत्र प्रदीप सिह व कुलदीप सिह व उनके परिवार के अन्य परिवारी जन भी साथ में थे और जेसीबी भी साथ में लेकर आए थे जेसीबी नबर UP 71 JT 0918 फिर जेसीबी से घर के दरवाजे में लगे तालों को तोडने लगे और घर पर लगे अगल-बंगल नेम प्लेट पत्थर की उसको तोड़ दिया फिर दरवाजा तोड़कर घर में घुसने लगे तभी मैंने विरोध किया तो एक फायर किया और सामने बदूक लगा दिया जिससे डरकर किसी तरीके से जान बचाकर मैं भागा और चर के पीछे वाली दीवार से कूद कर अपनी जान बचाई और साथ में नाबालिक छोटा भाई निर्मय सिह घर पर मौजूद था उसका अभी तक कोई भी पता नहीं चला कि वह कहा है। मुझे सदेह है कि मेरे भाई निर्मय सिह का प्रदीप सिह व उनके परिजनों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रार्थनी के मकान पर ना ही कब्जा हटा है और ना ही मेरा माई निर्मम सिषह्ठ का कोई पता चला। इसके बावजूद मैंने 27 अगस्त को जान से मारने का प्रयास व घर पर लूट व अपहरण की शिकायत 1076 मुख्यमत्री पोर्टल पर की, तत्पश्चात उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी तक इसके अलावा 29 अगस्त को भी शिकायती पत्र मुख्यमंत्री दरबार में दिया गया इसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात 31 अगस्त को 1076 पर मेरी माता जी ने शिकायत दर्ज करवाई अभी तक प्रार्थी को कोई न्याय नहीं मिला है प्रार्थी का नाबालिक भाई निर्भय सिंह का अभी तक कोई पता नहीं चला है और प्राची के घर पर समाजवादी पार्टी का नेता प्रदीप सिंह उर्फ राजू सिंह निवासी 361 कृष्ण बिहारी नगर कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर ने अपने परिजनों सहित घर पर कब्जा किए हुए हैं इसके बावजूद भी जनपद पुलिस अभी तक उस कब्जे को हटाने का कार्य नहीं कर रही है इसके अलावा शिकायत पत्र को डीजीपी में माननीय मुख्यमंत्री जी को मेल किया गया है एवं एसपी फतेहपुर को मेल किया गया है इसके बावजूद भी अभी तक रिपोर्ट नहीं दिए समाजवादी पार्टी के दबंग नेता प्रदीप सिंह और राजू सिंह निवासी 361 कृष्ण बिहारी नगर कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रार्थी प्रार्थी के परिजनों को जान माल का नुकसान हो सकता है प्रार्थी के घर का मामला न्यायालय सिविल वार्ड संख्या 250/2022 विचाराधीन होने के बावजूद प्राथमिक घर में जबरदस्ती कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here