बिकरू कांड : न्यायिक आयोग की जांच में डीआईजी समेत 8 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी, पढ़े पूरा मामला

0
486
बिकरू कांड : न्यायिक आयोग की जांच में डीआईजी समेत 8 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी, पढ़े पूरा मामला
बिकरू कांड : न्यायिक आयोग की जांच में डीआईजी समेत 8 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी, पढ़े पूरा मामला

सारांश

कानपुर के बहुचर्चित विकास दूबे मामले में न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

विवरण

कानपुर के बहुचर्चित विकास दूबे मामले में न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में डीआईजी अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों को दोषी पाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी एसआईटी (SIT) अपनी जांच के आधार पर इन अधिकारियों को दोषी ठहरा चुकी है. इनमें से चार अफसरों के खिलाफ वृहद दंड के तहत पीठासीन अधिकारी आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह सुनवाई कर रही हैं. अन्य को लघु दंड के तहत दंडित किया गया है. बीते दिनों बिकरू कांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था. आयोग ने शहर में तैनात रहे डीआईजी अनंत देव, पूर्व एसपी ग्रामीण प्रद्युमभन सिंह, तत्कालीन सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी, तत्कालीन सीओ एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश को वृहद दंड के तहत दोषी ठहराया गया है. विभागीय कार्रवाई इन सभी राजपत्रित अफसरों के खिलाफ जारी है.

बिकरू कांड : न्यायिक आयोग की जांच में डीआईजी समेत 8 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी, पढ़े पूरा मामला
बिकरू कांड : न्यायिक आयोग की जांच में डीआईजी समेत 8 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी, पढ़े पूरा मामला

लधु दंड के तहत इनपर कार्रवाई

लघु दंड के तहत तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी, तत्कालीन एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व सीओ बिल्हौर नंदलाल और पासपोर्ट नोडल अफसर अमित कुमार दोषी पाए गए है. इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर लघु दंड के तहत दोषी पाए गए पुलिस अफसरों को नोटिस भेज चेतावनी दी जा चुकी है.

सभी की संपत्तियां होगी जब्त

बिकरू कांड के जिन 34 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, अब उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एडीजी जोन ने संबंधित अफसरों को दस दिन के भीतर इन आरोपियों की एक-एक संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. उसके बाद टीम गठित कर एक-एक आरोपी की पूरी संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएगी.

कार्रवाई जारी

लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह चार अफसरों के खिलाफ जांच कर रही हैं. हाल में पूर्व एसपी ग्रामीण प्रद्युमभन सिंह, तत्कालीन सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी, तत्कालीन सीओ एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश ने उनको अपने-अपने बयान दर्ज कराए हैं. सूत्रों के अनुसार इन सभी अफसरों के खिलाफ चल रही जांच अंतिम दौर में है. जांच पूरी होने के बाद ये दोषी अफसर दंडित किए जाएंगे.

डीआइजी ने बयान करवाए दर्ज

निलंबित डीआइजी अनंत देव ने अपने बयान भी आयोग के सामने दर्ज कराए थे. आयोग को दिए बयान में उन्होंने विकास दुबे के नाम से ही पूरी तरह से अनभिज्ञता जताई और इसके लिए तत्कालीन सीओ बिल्हौर शहीद देवेंद्र मिश्रा पर ठीकरा फोड़ा. वहीं, उन्होंने यह स्वीकार किया कि जय बाजपेयी को वह मार्च 2020 से जानते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here