धनतेरस और दिवाली के अवसर पर बद्री प्रसाद ज्वेलर्स आलमबाग ने ग्राहकों को दिए आकर्षक ऑफर

0
93

सारांश

 लखनऊ, आलमबाग रामनगर में बद्री प्रसाद ज्वेलर्स जो कि बहुत ही प्रतिष्ठित और जाना माना प्रतिष्ठान है द्वारा धनतेरस के अवसर पर बहुत ही शानदार तैयारी की। उन्होंने आने वाले ग्राहकों के लिए हर तरह की रेंज और वैरायटी को पूरी तरीके से तैयार करवाया है।

विस्तार

लखनऊ, इस बार धनतेरस का त्योहार दो दिन शनिवार और रविवार को मनाया जा रहा है। हालांकि शुभ मुहूर्त रविवार को बताया जा रहा है। खरीदारी के लिए धनतेरस सबसे शुभ दिन माना जाता है। ऐसे में लोग इसकी खरीदारी दो दिन तक करेंगे। इस लिहाज से बाजार मेें खूब धनवर्षा होगी। आभूषणों व वाहनों के शोरूम और बर्तन बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खासी तैयारियां की गई हैं। तरह तरह के लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बाद ग्राहकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इसी क्रम में बद्री प्रसाद ज्वेलर्स से रवि केसरवानी और सलोनी केसवानी ने बताया की ग्राहकों हर तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तत्पर से रहते हैं।

उन्हे नए डिजाइन, कॉस्टमाइज ज्वेलरी और सोने, चांदी और हीरे की एक विशाल रेंज उपलब्ध कराते हैं। साथ ही गिफ्टिंग के लिए भी कई तरह आइटम प्रतिष्ठान पर उपलब्ध है।साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए खरीदारों से जुड़े कई तरह के आकर्षित ऑफर्स भी रखे। 

 

नई पीढ़ियों में राजवी और रक्षित केसरवानी भी अपने परिवार के साथ ज्वेलरी बिज़नेस में अपने माता पिता का साथ कंधे से कंधा मिलाकर दे रहे हैं साथ ही अपने नई सोच के साथ अपने बिजनेस को नई दिशा में ले जा रहे हैं l नई पीढ़ी के सोच के अनुसार उन्हें नए तरह के डिजाइन ट्रेंड्स को अपने प्रतिष्ठान में उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here