लखनऊ 12 अगस्त 2018: वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) समिट 2018 का आज समापन हुआ। ओडीओपी समिट में यूपी के अलग अलग जिलों के खास उत्पादों की खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई गई थी। सभी जिलों के लोग अपने शहर के उत्पाद की प्रदर्शनी के लिए वहां मौजूद थे।
समापन के अवसर पर पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के स्टॉल के तीनों हैंगर में सबसे ज़्यादा बिक्री होने वाले उद्योगों को पुरूस्कार वितरित किया गया। पहले हैंगर में ब्रास उद्योग के महाराजगंज से अब्दुल लतीफ, दूसरे हैंगर में इत्र उद्योग के कन्नौज से शुभम पांडेय और तीसरे हैंगर में कानपुर के चमड़ा उद्योग के फरीद जी को पुरूस्कार वितरित किया गया।
प्यार के प्रतीक ताजमहल भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिला। खूबसूरत कांच के कमल के फूलों ने इस प्रदर्शनी की खूबसूरती और बढ़ा दी थी। फैजाबाद की गुड़ के सभी लोग दीवाने बन गऐ। पीलीभीत की रंगबिरंगी बांसुरी ने भी प्रदर्शनी में चार चांद लगा दिए।
सरकार ने कुम्भ में भी एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी लगाने की घोषणा की। पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स इस एक जिला एक उत्पाद समिट 2018 नेशनल पार्टनर बना।
पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के यूपी चैप्टर के को चेयरमेन श्री मुकेश सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, चीफ़ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश – श्री अनूप चंद्र पांडेय और एमएसएमई सचिव श्री भुवनेश कुमार, आयुक्त निदेशक उद्योग- श्री के. रविंद्र नायक सहित पूरे विभाग के प्रति पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री मुकेश सिंह ने कहा, ” मैं पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से उत्तर प्रदेश की सरकार को तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं कि हमें बतौर नेशनल पार्टनर के रूप में इस मुहिम में शामिल किया और पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स उत्तर प्रदेश सरकार के विश्वास पर खरा उतरा।
आयुक्त निदेशक उद्योग- श्री के. रविंद्र नायक ने कहा, ” लघु एवं मध्यम उद्योग देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) से यह और मजबूत होगी। प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होंगे। जिससे युवाओं को फायदा होगा और प्रदेश से पलायन रुकेगा। जिन्होंने अपने परंपरागत उद्योग को छोड़ कर नए उद्योग खड़े करे हैं उनके भी आर्थिक विकास के लिए काम करेंगे । यह हमारा एक अनोखा प्रयास था जिसमे जनता का बढ़ चढ़ कर साथ मिला। मैं पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के श्री मुकेश सिंह व उनकी कोर कमेटी को उनके सहयोग और भागीदारी के लिए धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया। इसी के साथ सभी जनपदो से आए हुए भागीदारों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ और कामना करता हूँ कि वह इसी तरह तरक्की करते रहें ।”
माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घघाटन किया था जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। पूरे राज्य के कारीगरों ने प्रदर्शनी में स्थापित 268 स्टालों पर अपने कलाकृतियों को प्रदर्शित किया।
Attachments area