लखनऊ। शनिवार को ओरंजे कैसल ने अपने साइट ऑफिस ओरंजे कैसल, एम्मार टाउनशिप, सेक्टर ७, गोमती नगर एक्सटेंशन, शहीद पथ, लखनऊ पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए चारु श्रीवास्तव, वाईस प्रेसिडेंट ने बताया कि ओरंजे कैसल जो रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक जाना पहचाना एवं विश्वसनीय नाम है उसे हाल में ही क्रिसिल इंडिया द्वारा 4 स्टार रेटिंग दी गयी है। क्रिसिल इंडिया भारत की सबसे बड़ी रेटिंग कंपनी है जो रियल एस्टेट कंपनियों को स्टार रेटिंग प्रदान करती है। क्रिसिल इंडिया कंपनी द्वारा किये गए कार्यों एवं उनके प्रोजेक्ट में दी गए सुविधाओं का उनकी गुणवत्ता के अनुरूप मूल्यांकन करके एक मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करता है व रियल एस्टेट कंपनी को रेटिंग देता है। किसी भी रियल एस्टेट कंपनी को क्रिसिल इंडिया रेटिंग मिलना उस कंपनी की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता को बढ़ा देता है। चारु श्रीवास्तव ने आगे बताया कि ओरंजे कैसल प्रोजेक्ट को लखनऊ में लाने से पहले प्रजेक्ट के निदेशकों ने तीन साल पूरे यूरोप में रिसर्च करी एवं विश्व में सबसे सम्मानित आर्किटेक्ट एम वी आर डी वी, हॉलैंड को अपने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए नियुक्त किया।
एम वी आर डी वी, हॉलैंड विश्व के 28 देशों में बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही है । यह आर्किटेक्चर के क्षेत्र में नम्बर 1 कंपनी है। ओरंजे कैसल की डिज़ाइन हिंदुस्तान के मौसम एवं आवो हवा को ध्यान में रख कर की गयी है कि गर्मी में भवन ठन्डे एवं सर्दी में गरम रहें। इन सभी भवनों का क्षेत्रफल 1857 Sq Ft से लेकर 6500 Sq Ft तक है। इतने बड़े अपार्टमेंट लखनऊ में अन्य कोई रियल एस्टेट कंपनी नहीं बना रही है। यहाँ के अपार्टमेंट्स में रहने में विला का पूर्ण सुख प्राप्त होगा। ओरंजे कैसल के लैंडस्केप कि डिजाइनिंग टोपोटेक-1 नामक कंपनी ने की है जो विश्व की सबसे बड़ी लैंडस्केप बनाने वाली कंपनी है।
ओरंजे कैसल 74 प्रकार के अपार्टमेंट बना रहा है जो पूरे उत्तर प्रदेश में एक अनूठे प्रकार का प्रोजेक्ट है। ओरंजे कैसल एम्मार टाउनशिप में बन रहा है जो 226 एकड़ में फैला है। बुर्ज खलीफा बनाने वाले एम्मार का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है ।ओरंजे कैसल अपने यहाँ रहने वाले निवासियों को खेलकूद के क्षेत्र में क्रिकेट केज, बिलियर्ड्स रूम, स्क्वाश कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट प्रदान कर रहा है। इसके अतिरिक्त क्लब, टेम्परेचर कण्ट्रोल स्विमिंग पूल, वाकिंग ट्रैक, बर्ड सेंचुरी, बिज़नेस लाउन्ज एवं माताओं के लिए क्रेशे की सुविधा भी दे रहा है।
इंसुलेटेड वाल्स, स्काई लाउन्ज, बर्ड केज के अतिरिक्त ऐसी कई अन्य वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ हैं जो कोई भी रियल एस्टेट कंपनी नहीं दे रही है। यहाँ रहने वाले लोगों की सुरक्षा एवं भवन की मजबूती का विशेष ध्यान रखा गया है। सीसीटीवी कैमरा, गार्ड्स जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ साथ भवन की मजबूती के लिए 77 फ़ीट गहरी पाइल्स डाले गए है जो इसको वास्तव में भूकंपविरोधी बनाते हैं।