पल्लव चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स द्वितीय का आयोजन

0
308

पल्लव चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स द्वितीय का आयोजन संगीत नाटक अकेडमी गोमती नगर वाल्मीकि रंगशाला में किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि *महापौर संयुक्त भाटिया* द्वारा किया गया | गणेश वंदना की प्रस्तुति अंशिका त्यागी द्वारा की गई मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया जी ने शिक्षा की विभिन्न विधाओं से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 विभूतियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिनमें से प्रमुख नाम इस प्रकार हैं – *प्रवीण सिंह चौहान*, निर्मल श्रीवास्तव, डॉ सरोज कुमार ठाकुर ,मोहन सिंह योगेंद्र सिंह सचान ,वीरेंद्र उपाध्याय मंजू सिंह ,डॉक्टर प्रेमचंद्र गुप्ताराहुल कुमार गुप्ता प्रदीप कुमार शुक्ला, मुशर्रफ इमाम ,र्मोनी मिश्रा ,राज भारती विपिन सिंह, अंकित शर्मा ,अर्चना आनंद ,नुपुर गुप्ता ,अमरीश नाथ तिवारी जेपी सिंह अन्य शिक्षाविद को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन *भव्य रजत सिंह* द्वारा किया गया है ।इंडिया ब्राइडल शो में ऐश्वर्या श्री, प्रिया मिश्रा ,स्वर्णिमा,रोशनी राठौर ,आयुष भारती, पवन ने वैवाहिक परिधान पहनकर मनमोहक प्रस्तुति दी ।उन्नतिश्री, साक्षी गौरीशा गुप्ता जी रेनूभारती ,शालिनी शर्मा अकाश ठाकुर एवं अन्य बच्चों के नृत्य गायन में एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां गुरु के सम्मान में दी ! सोसायटी के ब्रांड अंबेस्टर आयुषी पांडे ने गीत द्वारा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया सोसायटी के अध्यक्ष *गीतांजलि सिंह* ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी सर्टिफिकेट देकर मनोबल बढ़ाया सुनील रॉकी फिल्म अभिनेता ने विशिष्ट अतिथि महुआ चैटर्जी कृतिका श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया कार्यक्रम में सोसायटी के सदस्य पूनम शर्मा सीमा विरमानी, ,रेनू गुप्ता,लवी तिक्खा, पुष्पा मिश्रा ,राकेश श्रीवास्तव रंजना सिंह निशु त्यागी रजनीश द्विवेदी सपना राणा राहुल गौतम ज्योति अन्य उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here