पनुन कश्मीर लखनऊ द्वारा कश्मीर हिंदू विस्थापन (काला) दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

0
93

आज 19 जनवरी 2023 दोपहर 5:00 बजे एस.पी. एम. हॉस्पिटल ( सिविल हॉस्पिटल), पार्क रोड, हजरतगंज, लखनऊ मैं हमारे शहीद हुए सुरक्षा बलो के जवानों को एवं कश्मीरी हिन्दुओं को श्रद्धांजलि दी गयी|लखनऊ में रहने वाले कश्मीरी हिंदुओं और राष्ट्रवादी संगठनों ने इस घटना की घोर निंदा की, पनुन कश्मीर के सचिव रवि काचरू ने बताया की प्रधानमंत्री पैकेज के द्वारा लगभग 4000 कश्मीरी हिंदू माइग्रेंट को नौकरियां दी गई है, ये एक अंगराग के सिवा कुछ नहीं है, पिछले कुछ सालों में कश्मीरी हिंदुओं को टारगेट किलिंग के तहत मारा जा रहा है (नाम पूछकर के हिंदू धर्म के लोगों को मारा जाता है),केंद्र की सरकार कब तक कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का खंडन करती रहेंगी और कब वो ये मानेगी कि कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं का इस्लामिक कट्टरपंथी के सैनिकीकरण की वजह से जनसंहार हुआ है और कब तक कश्मीरी पंडित अपने देश में माइग्रेट कहलाएंगे और सरकार उनके जनसंहार को झुठलाती रहेंगी

हमारी केंद्र सरकार से यह अपील है कि प्रधानमंत्री माइग्रेनट पैकेज के तहत सरकारी नौकरी करने वाले कश्मीरी हिंदुओं को कश्मीर में ना रख करके जम्मू में ही उनको ट्रांसफर करके नौकरियां दे ताकि वो सुरक्षित रहे और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे| कश्मीर में जब सैनिक अपने बंककरों में सुरक्षित नहीं है तो एक आम इंसान कैसे सुरक्षित होने का एहसास कर पाएगा|इस अवसर पर पंडित रवि कचरू,डॉक्टर अजय दत्त शर्मा, डॉक्टर संजय भट्ट, प्रकाश कॉल, रोहित चंद्रा ,संदीप मुंशी,राजीव मिर्जा,संजय काचरू, प्रभाकर नागू, रामेंद्र भट्ट, हितेश कचरू, दीपक कचरू, सुनील शंखधर, भुवन अग्रवाल, विनायक शुक्ला, प्रशान्त शुक्ला, शरद प्रकाश, संजीव पाण्डे, विश्वनाथ शुक्ला प्रवीण राय वा अन्य सहयोगी संस्थाओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए वीर सावरकर विचार मंच, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेघा जागृति संस्थान लखनऊ, सनातन हिंदू महासभा, राष्ट्रीय भगवा युवा संघ, जय श्री राम सेना व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here