नीट 2020: परीक्षा केंद्र में मोबाइल, बैग और किताब नहीं ले जाएंगे छात्र, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी

0
460

नीट 2020 में छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल, बैग और किताब लाने पर रोक लगा दी है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के चलते 13 सितंबर (रविवार)को आयोजित होने वाली नीट 2020 और अन्य परीक्षाओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को संशोधित एसओपी जारी की है। खास बात यह है कि अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एडमिट कार्ड के साथ-साथ छात्र-अभिभावकों के लिए परीक्षा केंद्र में क्या ला सकते हैं और क्या नहीं की सूची अनिवार्य रूप से जारी करनी होगी। एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। अब 3863 केंद्रो में परीक्षा आयोजित होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की एसओपी के तहत रविवार को नीट 2020 का आयोजन होगा। कागज और पेन पर आधारित नीट में छात्रों को स्वयं सत्यापित प्रमाण-पत्र देना होगा कि वे कोविड-19 पॉजीटिव नहीं हैं साथ ही पैन छात्र अपना घर से लेकर आएंगे। पैन या पैङ्क्षसल का छात्र आपस में आदान-प्रदान नहीं कर सकेंगे। बुखार, सर्दी, खांसी वाले छात्र या किसी भी अन्य कर्मी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि गेट पर कोई ऐसा पाया जाता है तो फिर कोविड-19 एडवाइजरी के तहत उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। हालांकि अभी तक छात्र अपना मोबाइल, किताब को बैग में रखकर केंद्र के खुले मैदान में रख देते थे। परीक्षा केंद्र से लेकर बाहर तक छह-छह फीट की दूरी के नियम का पालन अनिवार्य है। सभी को परत्नीक्षा केंद्र में तीन परत वाला मेडिकल मॉस्क और गलब्स पहनकर ही परीक्षा देनी होगी। पानी की बोतल व एल्कोहहल आधारित सेनेटाइजर लाने की अनुमति रहेगी। डिजिटल

सिग्नेचर से जांच करें
परीक्षा केंद्र में अंगूठे का निशान नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए छात्र घर से सादे कागज पर अंगूठे का निशान लगाकर लाएंगे। इसके अलावा छात्रों को क्रॉस चैक के लिए डिजिटल सिग्नेचर से भी जांचा जा सकता है। क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा।

40 मिनट के सव्लॉट में 80 छात्र आंएंगे:
एनटीए ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ छात्रों को स्लॉट के तहत आने का समय दिया है। इसमें 40 मिनट के एक स्लॉट में 80 छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। जेईई में यह आंकड़ा सौ था। छात्रों से अपील की गई है कि कोविड- 19 के चलते जांच मेटल डिटेक्टर के तहत होगी। इसके गहने, घड़ी,अंगूठी, चेन आदि जरूरी न हो तो न पहनें। इसके अलावा धार्मिक रिवाज के तहत कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि पहनने वाले छात्र समय से पूर्व केंद्र पहुंचे, ताकि जांच के चलते देरी न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here