परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अनिल पांडे द्वारा कराया गया पूजन एवं भंडारे का आयोजन

0
453

लखनऊ ,3 मई मंगलवार के दिन ‘परशुराम जयंती’ मनाई गई। साथ ही इस दिन अक्षय तृतीया भी है। पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के साथ भगवान परशुराम की जयंती भी मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के तृतीया तिथि को प्रदोष काल में हुआ था।

‘अक्षय तृतीया’ के दिन ही भगवान विष्णु ने छठे अवतार भगवान परशुराम के रूप में माता रेणुका के गर्भ से जन्म लिया था। माना जाता है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य कभी खाली नहीं जाता। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष में बीएसपी के कैंट से पूर्व प्रत्याशी रहे अनिल पाण्डेय ने विशाल भंडारे का अयोजन किया। छितवापुर चौकी के पास पूजा अर्चना करने के साथ अनिल पाण्डेय जी भंडारे की शुरुआत कर सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here