लखनऊ ::ब्रिटेन स्थित डेनिम के परिधान बनाने वाली दिग्गज कंपनी “पेपे जीन्स लंदन” कई पीढ़ियों से भारतीयों की पसंद बनी हुई है। अब कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपना पहला टीवी विज्ञापन लॉन्च कर भारतीयों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत किया है।
इस फिल्म का शीर्षक “टाइम टु शाइन” है। यह डेनिम जींस और एक खास लाइफस्टाइल पसंद करने लोगों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन अभियान है। इस कैंपेन में पेपे जींस लंदन के सबसे नए ऑटम विंटर 2022 कलेक्शन का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्रैंड का जन्म लंदन के मशहूर पोर्टबैलो स्ट्रीट में 1973 में हुआ। इसने1989 से भारतीयों के दिलों और उनकी अल्मारिय़ों में अपनी उपस्थिति बना रखी है। यह कैम्पेमन काफी महत्वआपूर्ण है और इसका मकसद बाजार में बड़ी हिस्से दारी हासिल करना और नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं को आकर्षित करना है।
टाइम टु शाइन फिल्म का निर्माण बार्सिलोना की क्रिएटिव प्रॉडक्शन कंपनी कैनाडा ने किया है, जो इंटरनेशनल म्यूजिक इवेंट्स का भी आयोजन करती हैं। इस फिल्म का निर्देशन नूर ने किया है। टाइम टु शाइन हमें उस सहनशक्ति और लचीलेपन की याद दिलाती है, जिसका हम सभी ने पिछले 3 सालों में प्रदर्शन किया है। अब समय आ गया है कि जब हम खुद को बेहतरीन तरीके से दुनिया के सामने पेश करे और अपने सपनों को साकार करने की योजना के अनुसार कोशिश करें। यह समय दुनिया को यह दिखाने के लिए है कि हम सफलता हासिल करना चाहते हैं और कोई हमें रोक नहीं सकता। यह चमकने का समय है,यह दुनिया को दिखाने का समय है।
इसी के चलते पेपे जीन्स ने पिछले 12 महीनों से ज्यादा समय तक सोशल मीडिया पर अपनी पब्लिसिटी भी तेज की है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कैंपेन में कई प्रभावशाली हस्तियों को शामिल किया है। इसमें 16 मशहूर हस्तियां नजर आ रही हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, गुरु रंधावा, अपारशक्ति खुराना, उमरान मलिक और रफ्तार आदि शामिल हैं। यह सभी कंपनी के भारतकेंद्रित डिजिटल मीडिया हैंडल्सक- इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और टिवटर पर ‘पेपे जीन्स’ को प्रमोट कर रही हैं।
पेपो जीन्स लंदन के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनीष कपूर ने शेयर करते हुए कहा,“यह भारत में पेपे जीन्स के लिए अब तक कासबसे ज्यालदा बेहतरीन समय है। हमारे ब्रैंड की विरासत जानी पहचानी है और भारतीयों की एक पूरी पीढ़ी ने इसे पसंद किया है। अब पहले टीवी कमर्शल से हम इसे पूरी तरह से नए मार्केट में पेश करना चाहते हैं। मेरा मानना है कि फिल्म काफी खूबसूरत बनी है। हम अलग-अलग शहरों और नए-नए क्षेत्रों में नई आकर्षक ऐड फिल्म का लोगों पर प्रभाव देखनेके लिए और इंतजार नहीं कर सकते।”
यह टीवी विज्ञापन कई टीवी चैनलों, जैसे सोनी टीवी, कलर्स, एमटीवी, वीएच1, जी न्यूज समेत अन्य चैनलों पर उपलब्ध है।
टीवी विज्ञापन कैंपेन का लिंक