Personal Loan Interest Rate: जानिए पर्सनल लोन पर कौन-सा बैंक कर रहा है कितनी ब्याज दर की पेशकश

0
159

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पर्सनल लोन कल की आय को आज उपयोग करने का एक रास्ता होता है, लेकिन हमें यह जान लेना चाहिए कि पर्सनल लोन पर ब्याज दरें काफी अधिक होती हैं, इसलिए जब अन्य कोई बेहतर विकल्प नजर नहीं आए, तो ही पर्सनल लोन के लिए जाना चाहिए। अगर आपको कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता है, तो आपके लिए पर्सनल लोन काफी फायदेमंद होगा। आइए जानते हैं कि एक लाख की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर बैंक कितनी ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक लाख रुपये की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर 9.60 से 15.65 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस लोन पर ईएमआई (EMI) 2,105 से 2,413 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस (टैक्स के बिना) लोन राशि की 1.50 फीसद तक (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15,000)+ जीएसटी है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की बात करें, तो यह इस पर्सनल लोन पर 8.45 से 14 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2049 से 2327 रुपये के बीच बनेगी और प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के एक फीसद तक+जीएसटी होगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) इस लोन पर 8.35 फीसद से 10.20 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2044 से 2135 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये तक+ टैक्स होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here