पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

0
194

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए जबकि 195 लोगों ने दम तोड़ दिया।

लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के दूसरे ही दिन देश में बढ़े कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की तादाद डराने वाली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों और मौत के आंकड़ों में सबसे बड़ी उछाल देखी गई है। इस दौरान 3900 कन्फर्म केस सामने आए हैं और 195 लोगों ने दम तोड़ दिया, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ देश में कोरोना के कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 46 हजार को पार कर गई है। वहीं, अबतक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़ा
राहत की बात यह है कि केस बढ़ने के साथ धीरे-धीरे रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे में 1,020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12,726 हो गई है। अब रिकवरी रेट 27.41 फीसदी हो गया है।
मई महीने के 5 दिनों में 14 हजार से ज्यादा केस
बीते 5 दिनों में देश में कोरोना के 14,480 केस सामने आए हैं। मंगलवार को देश में कोरोना की वजह से 195 लोगों की जान चली गई। जबकि सोमवार को 99 लोगों की मौत हुई थी। भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों का कुल आंकड़ा 1568 हो गया है। वहीं 12,726 मरीज ऐसे हैं, जो ठीक हो गए हैं।

तारीख केस
5 मई 2020 3900
4 मई 2020 2900
3 मई 2020 2717
2 मई 2020 2567
1 मई 2020 2396

कुल आंकड़े 14480

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here