केजीएमयू के ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जाएगी। शाम 5:30 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसकी शुरुआत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी करेंगे। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि केजीएमयू ने सबसे पहले प्लाज्मा डोनेशन की प्रक्रिया शुरू की थी।
यहां अब तक 40 लोग डोनेट कर चुके हैं। प्रदेश में पहली बार प्लाजमा थेरेपी का इस्तेमाल भी केजीएमयू में किया गया। अब यहां प्लाज्मा बैंक शुरू हो रहा है।