लखनऊ, गोमती नगर थाना पुलिस ने रविवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से रुपये हड़पता था। इससे पहले पुलिस इस गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों को जेल भेज चुकी है। पुलिस उपायुक्त चारु निगम ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अंकुर श्रीवास्तव बाराबंकी के कमरिया बाग निवासी है। अभियुक्त आर संस इन्फ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का जालसाज है और उसे लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को प्लॉट देने के नाम पर करोड़ो रुपये हड़प लिये हैं। इससे पहले पुलिस ने इस गिरोह के सरगना निदेशक आशीष श्रीवास्तव और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पकड़ा गया अभियुक्त अंकुर इस कंपनी के निदेशक और गिरोह का सरगना आशीष का सगा भाई है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 40 मुकदमें दर्ज हैं, उसे जेल भेज दिया गया है।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी करने वाला आर. एस. कंपनी का...