पीएम के जन्मदिन से लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होंगी क्लास, निकाला जाएगा भर्तियों के लिए विज्ञापन

0
152

शिक्षा का अर्थ मनुष्य की आंतरिक शक्तियों को बाहर की तरफ आने के लिए प्रेरित करना है। इसी शिक्षा व्यवस्था को पुनर्जीवित एवं पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से ढ़ाई साल, ढ़ाई लाख जमीनी स्तर पर लोगों ने काम किया, तब‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दी है। यह कहना था राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का। मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की 6 नई डिजिटल सेवाओं के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से प्राप्त अंकों य क्रेडिट को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिये एक ‘एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट दिया जाएगा। उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिये एक एकल निकाय के रूप में भारत उच्च शिक्षा आयोग का तथा वैश्विक मानकों के ‘बहुविषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय’ की स्थापना , शिक्षा, मूल्यांकन योजनाओं के निर्माण और प्रशासनिक क्षेत्र में तकनीकी के प्रयोग पर विचारों के स्वतंत्र आदान-प्रदान के लिए ‘राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच की स्थापना की जाएगी।

6 नई डिजिटल सुविधाओं का हुआ शुभारंभ:– स्लेट: स्ट्रैटेजिक लर्निंग एप्लीकेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव एजुकेशन-सिम्स: स्टूडेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम, -ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल, इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम -इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संकाय में कंप्यूटर सेंटर-UnLOC : लखनऊ विश्वविद्यालय ऑनलाइन काउंसलिंग। सभी 6 नए पोर्टलों को विवि ने स्वयं डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्लेट सहित सभी पोर्टल के कॉपीराइट के साथ-साथ इसके लोगो के ट्रेडमार्क की प्रक्रिया जारी है।

पीएम के जन्मदिन से शुरू होंगी क्लास

वीसी ने बताया कि विवि के शिक्षक 17 सितंबर, 2020 को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्लेट पर अपनी कक्षाएं शुरू करेंगे। उन्होंने विवि में शिक्षकों की भर्ती के महत्व पर जोर दिया और नए भर्ती पोर्टल के बारे में बताया कि दुनिया भर के उम्मीदवार बिना किसी समस्या के विश्वविद्यालय में विज्ञापित पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बॉक्स17 सितंबर से शुरू होंगी भर्तीउन्होंने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय में भर्तियों के लिए अगला विज्ञापन 17 सितंबर, 2020 को प्रकाशित किया जाएगा। बॉक्सवीसी ने कहा कि 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिवस पर विवि का कंप्यूटर केंद्र सार्वजनिक उपयोग के लिए खोला जाएगा। प्रो राय ने एक नए ऑनलाइन ऑफ-कैंपस काउंसलिंग पोर्टल (UnLOC) के बारे में बताया कि यह न केवल एक महत्वपूर्ण पोर्टल है जो छात्रों को घर बैठे काउंसलिंग के लिए नामांकन के अवसर देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here