पीएम मोदी से सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- ‘आप सच के साथ खड़े होते हैं’

0
143

सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो रिलीज कर न्याय की मांग की। सुशांत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती पहली बार सामने आकर अपनी बात रखती नजर आईं। वहीं अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। श्वेता कीर्ति सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच के लिए और सच के साथ खड़े होते हैं। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। मेरा भाई जब बॉलीवुड में था उसका कोई गॉडफादर नहीं था और ना ही हमारे पास अभी कोई है। मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि इस केस को तुरंत देखें और इस बात का ध्यान रखा जाए कि सब कुछ सही तरीके से हो। और किसी सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ न हो, न्याय की उम्मीद में।’ इसके अलावा श्वेता ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को टैग करते हुए कहा, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। सुशांत के निधन के बाद श्वेता सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम छेड़े हुए हैं। साथ ही वो अपने भाई से जुड़ी कई यादें भी साझा कर रही हैं। इससे पहले श्वेता ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक व्हाइट बोर्ड दिख रहा है। सुशांत 29 जून से अपने दिन की शुरुआत कैसे करने वाले हैं इसकी पूरी प्लानिंग बोर्ड पर लिखी हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत ने 29 जून से अपने रूटीन को लेकर लिखा था कि ‘सुबह जल्दी उठकर अपना बेड बनाना, कंटेट वाली फिल्में और सीरीज देखना, गिटार सीखना, वर्कआउट करना, मेडिटेशन करना, अपने आस पास की जगह को साफ और स्वच्छ रखना, याद करो, प्रैक्टिस करो और फिर से दोहराओ।’ श्वेता सिंह कीर्ति ने यह फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘भाई का व्हाइट बोर्ड जहां वह 29 जून से अपना वर्कआउट और मेडिटेशन शुरू करने की योजना बना रहे थे। तो वह आगे की योजना बना रहे थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here