पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने जंगली बाबा मान्दिर का किया निरीक्षण

0
150

 

  • पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने जंगली बाबा मान्दिर का किया निरीक्ष

जनपद बेहराईच, नपारा तहसील अंतर्गत पांडव कालीन श्री सिद्ध पीठ बाबा जंगली नाथ मंदिर में चल रहा है मेला जहां पर दूर-दूर से दुकाने आ रही हैं और दुकाने लगाई जा रही कहा जाता है की यह जो मंदिर है पांडव कालीन है कुछ दिन पहले यहां पर पांडव ने पूजा अर्चना किया था कहा जाता है की यह मंदिर जहां पर है बहुत दिन पहले बहुत भयंकर जंगल था दूर-दूर के लोग अपनी अपनी गाय भैंस चराने आते थे एक दिन पूरे लोग बैठे थे तब देखा की एक पत्थर जमीन पर निकला है वह पत्थर बहुत काला है उस पत्थर पर बनकस कुटने लगे पत्थर काला था कुटते कुटते खून निकलने लगा लोगो ने देखा की खून निकल रहा है तभी सारे लोगों में हड़कंप मच गया और चर्चा होने लगी आसपास के लोग आने लगे और देखा की पत्थर काला था उसमें से खून निकल रहा है तभी से मंदिर का पूजा अर्चना करना चालू हो गया कहा जाता है की आज ऐसा लग रहा है मंदिर का महत्व इतना आगे बढ़ा है की बहराइच गोंडा फैजाबाद श्रावस्ती बलरामपुर लखीमपुर सीतापुर नेपाल के श्रद्धालु आते हैं और जला अभिषेक करते हैं और मांगी मुरादे पूरी होती जंगली नाथ मंदिर में लाखों-करोड़ों का ता ता लगा रहता है

मंदिर का निरीक्षण करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर अपने टीम के साथ मंदिर पर पहुंचे और पूजा अर्चना किया और नानपारा सेव अरुण चंद्र और कोतवाल संतोष सिंह को सख्त निर्देश दिए और कहा कि कानून व्यवस्था ढंग से होनी चाहिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा

मंदिर के पुजारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गिरी ( मून बाबा ) पंकज गिरी मंदिर के महंत राम नरेश गिरी राकेश गिरी राधेश्याम गिरी भारत गिरी भोलागिरी जैस गिरी मंदिर कमेटी के पूरे सदस्य गढ़ मौजूद रहे।

रिपोर्ट -पंकज कुमार गिरि बहराइच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here