पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ द्वारा संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था श्री नवीन अरोड़ा जी से मिला उत्तर प्रदेश स्कूल यूनफ़ॉर्म वेल्फेयर ऐसोसियशन

0
247

1 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश स्कूल यूनफ़ॉर्म वेल्फेयर ऐसोसियशन का एक प्रतिनिधिमंडल नवीन रस्तोगी(अध्यक्ष) तथा निर्मल सिंह(कार्यवाहक अध्यक्ष) के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था श्री नवीन अरोडा जी से मिला तथा पुलिस द्वारा कार्यालय डालीगंज परिसर में गरीब बेसहारा एवं जरूरतमंद वृद्धों, युवाओं, बच्चों के लिए “पुलिस वस्त्र सेवा केन्द्र” स्थापित किया गया है। जो स्वयं के लिए वस्त्र अथवा कम्बल खरीदने में अपने आप को सक्षम नही पाते हैं, वो यहाँ पर आकर निशुल्क अपने साइज़ का वस्त्र प्राप्त कर सकते है । स्कूल ऐसोसियशन ने नयी स्कूल ड्रेस व सर्विस कपड़े मिलकर 2900 स्कूल ड्रेस कपड़े भेंट किये व ऐसे नेक कार्य को शुरू करने के लिए श्री नवीन अरोड़ा जी की प्रशंसा करते हुये ऐसोसियशन ने उनको आश्वासन दिया की 2 साल के बच्चों से लेकर के 18 साल तक के बच्चों की ड्रेस हज़ारों की तादाद में जब वो चाहेगे तब उपलब्ध करवाई जाएँगी।
केन्द्री सिंह सभा लखनऊ गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि लावारिस लाशों के लिए जो कि थाना सरोजनी नगर से लेकर आलमबाग ,आशियाना,कृष्णा नगर,पीजीआई ,हज़रतगंज,इन थानों के अंतर्गत अगर कोई लावारिस लाश मिलती है उसके दाहसंस्कार की सेवा केन्द्री सिंह सभा लखनऊ गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा की जायेगी जिसमें यूनिफ़ॉर्म ऐसोसियशन के सहयोग से कफ़न व अन्य सामग्री की व्यवस्था करवाई जाएगी,।मीडिया प्रभारी सतबीर सिंह राजू ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ ने द्वारा ऐसे दानदाता जो 50 से अधिक वस्त्र / कम्बल दान करना चाहते हैं, और साधन / वाहन उपलब्ध न होने के कारण इन्तजार कर रहे हैं, वे “पुलिस वस्त्र सेवा केन्द्र” में नियुक्त मुख्य आरक्षी कामेश्वरनाथ तिवारी, मो0 न0 6394271512 तथा मुख्य आरक्षी बृजभान सिंह, मो0न0 9452179860 से सम्पर्क स्थापित कर अपना पता नोट करा सकते हैं । यहाँ से पुलिस द्वारा स्वयं वाहन भेजकर वस्त्र एकत्र करा लिये जायेंगे एवं प्राप्ति रसीद दी जायेगी । 50 से कम वस्त्र होने की दशा में वे अपने नजदीकी थानों पर भी वस्त्र दान कर सकते हैं व अपना नाम / नम्बर नोट करा सकते हैं, जिन्हें पुलिस वस्त्र सेवा केन्द्र से प्राप्ति रसीद संबंधित थाना के माध्यम से भेज दी जायेगी । साधन होने पर ऐसे इच्छुक दानदाता, संगठनों के पदाधिकारी “पुलिस वस्त्र सेवा केन्द्र” में स्वयं वस्त्र देकर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से नवीन रस्तोगी(अध्यक्ष),निर्मल सिंह(कार्यवाहक अध्यक्ष),ऋषि मेहरा(महामंत्री) अजय अग्रवाल जी कूलभूशन अग्रवाल(उपाध्यक्ष),मुकुल पांडे(संगठन मंत्री),सतवीर सिंह राजू(मीडिया प्रभारी) शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here