सारांश
बाराबंकी। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे इस समय बाराबंकी पुलिस के रडार पर हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनसे पूछताछ के लिए सोमवार को एसटीएफ की टीम पहुंची है। लेकिन अधिकारिक तौर पर इसको लेकर अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है।
विवरण
बाराबंकी। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे इस समय बाराबंकी पुलिस के रडार पर हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनसे पूछताछ के लिए सोमवार को एसटीएफ की टीम पहुंची है। लेकिन अधिकारिक तौर पर इसको लेकर अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है। बीते अप्रैल माह में शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस के फर्जी रजिस्ट्रेशन के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। यह केस एआरटीओ ने दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस अब तक आठ लोगों को जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्तार से पुलिस बांदा जेल में भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं 25-25 हजार के तीन आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। वहीं पुुलिस इस मामले में लोकल सूत्र भी पता कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में मुख्तार के कुछ करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं वहीं एसटीएफ ने भी पहुंचकर इनसे पूछताछ की है। हालांकि इस बारे में अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है न ही कोई अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ बोल रहा है। लेकिन चर्चा है कि पुलिस इनके सहारे मुख्तार के कई और करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं
यह भी पढ़ सकते हैं
यूपी बोर्ड: 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित, बिना परीक्षा के भी बेटियों ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड: 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित, बिना परीक्षा के भी बेटियों ने मारी बाजी
यूपी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव के लिए हर जिले में भाजपा के योद्धा तैयार, जिम्मेदारियां और कार्यक्रम भी सौंपे गए