ए ऍफ़ टी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व महामंत्री डी एस तिवारी एवं उनके परिवार को जिला बदर हिस्ट्रीशीटर बब्बन मिश्रा एवं हरिकेश दूबे इत्यादि द्वारा जान-माल की क्षति पहुँचाने की धमकी के बाद जनपद-अमेठी के थाना मुंशीगंज में नामजद मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद पुलिस प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही न करके अपराधियों के मनोबल को बढाने जैसा कार्य कर रही है इसी सिलसिले में आज बार के अध्यक्ष कर्नल अशोक कुमार की अध्यक्षता में बार की आपात बैठक आहूत की गई जिसमे उपाध्यक्ष केकेएसबिष्ट, महामंत्री राजीव पाण्डेय, संयुक्त-सचिव पारिजात बेलोरा, कोषाध्यक्ष विनय पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता मिश्रा, यशपाल सिंह, आशीष सिंह, भानु प्रताप सिंह, पी के शुक्ला, विशाल भटनागर, अनुराग मिश्रा, वी.पी.पाण्डेय, अमित सचान, शमशाद आलम, आर चंद्रा, निशांत वर्मा, वीर राघव चौबे, रोहित कुमार, आशीष कुमार सिंह, राजीव सिंह, राजकुमार सिंह, सूर्य भान सिंह, मनोज कुमार अवस्थी, प्रशून कुमार अंजोर, राजीव गुप्ता, अंशुल, आलम एवं दीपक सहित अनेक लोग शामिल हुए और निर्णय किया गया कि मामले को नजरंदाज नहीं किया जा सकता कल पुलिस महानिदेशक से मिलकर मामले को अवगत कराया जायेगा l
बार के प्रवक्ता एवं पूर्व महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि पूरी बार एकजुट है हम अन्य बारों से भी संम्पर्क बनाएं हुए है महामहिम राज्यपाल से भी मिलकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की जाएगी, उन्होंने आगे बताया कि उत्तर-प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ घट चुकी कई घटनाओं के बावजूद पुलिस की उदासीनता समझ के परे है यद्यपि आरोपी की माना जाय तो उसने बड़ी रकम थाने को पहुंचा दी है क्योंकि उसने पीड़ित को स्पष्ट धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे समाप्त करने के लिए करोड़ों रूपये बर्बाद कर दूंगा इसीलिए पुलिस हाथ पर हाथ धरे वारदात होने का इन्तजार कर रही है, विजय पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता समाज हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है l