पुलिस अफसर पिता की दिशा पाटनी केक्लोन फेसबुक आईडी बनाकर भेजे मेसेज, साइबर सेल में की शिकायत

0
296

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पुलिस अफसर पिता जगदीश पाटनी साइबर ठगों का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। उनकी क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर कुछ परिचितों को मेसेज भेजे गए लेकिन समय रहते मामला जानकारी में आने से ठग कामयाब नहीं हो पाए। जगदीश पाटनी ने साइबर सेल में शिकायत की है। दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी बतौर सीओ बिजली विभाग की विजिलेंस में तैनात हैं। बृहस्पतिवार को कुछ परिचितों से उन्हें फेसबुक की अपनी क्लोन आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट और मेसेज भेजे जाने की जानकारी मिली। इस तरह ठगी किए जाने के तमाम मामले होने की वजह से सतर्क हुए पाटनी ने पहले तो परिचितों से साफ किया कि उनकी क्लोन आईडी से ठगी की कोशिश की जाए तो वे सतर्क रहें। इसके साथ साइबर सेल में शिकायत भी कर दी। बीते कई दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां शातिर फेसबुक आईडी हैक कर लोगों को मैसेज कर पैसे मांगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here