बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पुलिस अफसर पिता जगदीश पाटनी साइबर ठगों का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। उनकी क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर कुछ परिचितों को मेसेज भेजे गए लेकिन समय रहते मामला जानकारी में आने से ठग कामयाब नहीं हो पाए। जगदीश पाटनी ने साइबर सेल में शिकायत की है। दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी बतौर सीओ बिजली विभाग की विजिलेंस में तैनात हैं। बृहस्पतिवार को कुछ परिचितों से उन्हें फेसबुक की अपनी क्लोन आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट और मेसेज भेजे जाने की जानकारी मिली। इस तरह ठगी किए जाने के तमाम मामले होने की वजह से सतर्क हुए पाटनी ने पहले तो परिचितों से साफ किया कि उनकी क्लोन आईडी से ठगी की कोशिश की जाए तो वे सतर्क रहें। इसके साथ साइबर सेल में शिकायत भी कर दी। बीते कई दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां शातिर फेसबुक आईडी हैक कर लोगों को मैसेज कर पैसे मांगते हैं।
- HEADLINES
- ब्रेकिंग न्यूज़
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
- मनोरंजन