लखनऊ महानगर पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी अमरपाल मौर्या ने कहा कि 2017 विधानसभा से पहले जो 5 वर्ष समाजवादी पार्टी सरकार के थे और जो 5 वर्ष पूरे हो रहे भारतीय जनता पार्टी सरकार के दोनों सरकारों में फर्क साफ है ।कल्याण सिंह जी की सरकार के बाद 14 वर्ष इन बसपा सपा सरकारों ने उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति कर दी थी। एक सरकार बसपा की थी जो भ्रष्टाचार के हाथी पर सवार थी उस सरकार से जब निजात पाए तो समाजवादी की सरकार आई समाजवादी सरकार से लोगों ने उम्मीद लगाई कि लोहिया की सरकार है कुछ पिछड़ों का भला करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ समाजवादी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार और गुंडाराज की सरकार थी। समाजवादी पार्टी ने समाजवादी लोहिया जी का केवल नाम का सहारा लिया बाकि पूरे परिवार ने उत्तर प्रदेश को लूटने का काम किया ।उत्तर प्रदेश सरकार में 2017 के पहले किसी को नौकरी पाना है तो किसी जाति विशेष में रहना पड़ता था किसी योजना का लाभ लेना पड़ता था तो अल्पसंख्यक रहना पड़ता था ।उत्तर प्रदेश योगी जी की सरकार बनती है तो वह तय करते हैं कोई भी व्यक्ति किसी जाति से आता हो किसी भी धर्म से आता हो अगर नौकरी मिलेगी तो उसको उसकी योग्यता के आधार पर मिलेगी। इस सरकार में किसी के सोर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी हर तबके का व्यक्ति चाहे गरीब ,किसान और नौजवान हो किसी का बेटा पढ़ा लिखा है तो किसी सोर्स की, किसी पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तय किया कि हम गरीबों को निशुल्क अन्न देंगे सरकार ने तय किया कि जो भी गरीब होगा वह भूखा नहीं रख सकता है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भारतीय जनता पार्टी ने जनता का पैसा किसानों के मजदूरों के गरीबों में खर्च किया जाएगा ।
पहले की सरकार दूसरे धर्मों के त्योहारों पर तो बिजली देती थी पर होली और दिवाली में बिजली नहीं देती थी। हमारी सरकार ने गांवों में 18 घंटे बिजली दी जिससे हमारे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ।हमारी सरकार ने तय किया जो 10000 गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया। पहले की सरकार में माफिया राज गुंडाराज चरम पर था आज आजम खान अतीक अहमद मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल के अंदर डाल दिया है । अब किसानों की जमीन कोई हड़प नहीं सकता है। अब किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भेजी जाती है। पहले भारत को गोला बारूद खरीदने के लिए हाथ जोड़कर दुनिया के देशों के आगे खड़ा रहना पड़ता था पर अब देश में गोला बारूद का निर्माण हो रहा है। भारत 7 सालों में बदल गया है हम हेलीकॉप्टर बना रहे हैं अपने देश में हवाई जहाज बना रहे हैं गन , राइफल भी अपने ही देश में बना रहे हैं। दुनिया में सबसे सस्ती दवाई बनाने का काम भारत करता है और 40 देशों में दवाई भेजने का काम भी भारत ही कर रहा है। हम पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनने से देश में और उत्तर प्रदेश में विकास और सुशासन का बड़ा परिवर्तन आया है। हमारी सरकार में घरों में गैस चूल्हा बिजली और गरीब के मकान का सपना आवास दे करके पूरा किया।
40 लाख से ज्यादा मकान देने का कार्य किया है और महीने में दो बार राशन देने का कार्य कर रही है आज अनाज के साथ-साथ रिफाइन नमक चना भी दिया जा रहा है। 44 करोड़ जनधन खोले गए जीरो बैलेंस पर जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनके आते के माध्यम से प्राप्त हो रहा है। महिलाओं के शोषण पर सरकार ने रोक लगाया है, एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है तो फिल्म सिटी भी बन रही है और सब उद्योगपति उत्तर प्रदेश की ओर देख रहे हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट लखनऊ में लगने जा रही है रक्षा मंत्री जी के प्रयास से लखनऊ में डीआरडीओ की यूनिट भी लग रही है। विकास और सुशासन की गति को और बढ़ाने के लिए अबकी बार 300 पार का संकल्प लेकर चुनावी मैदान पर उतरना है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन कैपल रोड स्थित जे-एस लान में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी , महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री राम शंकर राजपूत व रामचंद्र गुप्ता , कार्यक्रम संयोजक व महानगर पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष गणेश वर्मा, महामंत्री मान सिंह यादव रहेगा पार्षद विजय गुप्ता, शिवपाल सांवरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।