प्रदेश की नवीन कार्यकारणी की प्रथम बैठक एवं ‘प्रदेशिक उद्यमी सम्मेलन का हुआ आयोजन।

0
363



लघु उद्योग भारती संगठन प्रादेशिक कार्यकारिणी बैठक एवं उद्यमि सम्मेलन आज स्थानीय गोमती नगर के होटल में संपन्न हुआ । इस इकाई कि स्थापना सूक्ष्म, लघु उद्योगों की सहायता व संर क्षण के उद्देश्य से 25 अप्रैल 1994 को की गयी थी।इसमे सभी प्रदेशों और 450 से अधिक जिलों में संगठन की इकाईयां कार्य कर रही हैं। ‘उद्योगहित ‘राष्ट्रहित की मूल भावना के साथ, उत्तर प्रदेश के 159 जिलों में सक्रिय इकाईयां कार्यरत है।
प्रदेश के ग्राम स्थित शिल्पकार अपना कला कौशल विकसित करते हुये स्थानीय व आधुनिक उद्योगों के चहुमुखी विकास के लिये बैठक में चर्चा हुई ।
कोविड महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितयों में भी लघु उद्योग भारती सजग रहकर उद्योगों के संचालन में भी संगठन सफल रहा हैं।
संगठन के विस्तार एवं उद्योग विकास की महत्वपूर्ण भूमिका का दायित्व संगठन के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारणी को दिया गया है.
यह जानकारी परवेश जैन ने दी श्री मधुसूदन दादू (नोएडा) को प्रदेश अध्यक्ष व श्री रवीन्द्र सिंह (लखनऊ) को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है।


प्रदेश की नवीन कार्यकारणी की प्रथम बैठक एवं ‘प्रदेशिक उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बल्देव भाई प्रजापति, अखिल भारतीय अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती द्वारा की गयीं। मुख्य अतिथि के रूप में श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया।
श्री राकेश गर्ग राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं उ0प्र0 लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा की। उद्योगों को विभिन्न उत्पाद समूह में बांटकर और उत्पाद की गुणवत्ता एवं सरकार के साथ समन्वय कर प्रदेश के आर्थिक विकास की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला।
सिडबी लखनऊ के श्री विवेक मल्होत्रा, मुख्य महा प्रबन्धक श्री राजीव कुमार महा प्रबन्धक द्वारा उद्यमियों के समक्ष उद्योग के लिये सिडबी योजनाओं को विस्तार से बताया गया।
श्री प्रवीण कुमार, वाइस प्रेसिडेंट व क्लस्टर हेड एच.डी.एफ.सी. द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बल्देव भाई प्रजापति ने लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय स्तर पर किये गये कार्यो, एम.एम.एम.ई. पॉलसी में ट्रेडर को सम्मलित किये जाने के विरोध में अपना पक्ष रखते हुये कहा कि इससे उत्पादन की जगह निर्यात के सापेक्ष आयात बढ़ेगा और कोविड काल में आयी उद्योगों की समस्याओं पर लघु उद्योग भारती द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से बताया।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मित्तल जी ने सूक्ष्म लघु उद्योगों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता, व जी.एस.टी. के नियमों में आने वाली समस्याओं और समाधान की चर्चा की गयी। श्री वीरेन्द्र जी पालक अधिकारी लघु उद्योग भारती ने उद्योग को समग्र ग्राम्य विकास से जोड़ने पर बल दिया जिससे गांव से शहर की ओर पलायन रुक सके और गांव में रोजगार के नये अवसर सृजित हो । श्री प्रकाश चन्द्र जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने संगठन के विस्तार की कार्ययोजना पर चर्चा
की।
श्री लाडली प्रसाद जी, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी ने उ0प्र0 के 18 मण्डलों में फैसेलिटेशन काउंसिल की स्थापना एवं उद्यमियों के लिये उसकी उपयोगिता पर चर्चा की और सरकार के उद्योग के सम्बन्ध में इस प्रयास की सरहना की गयी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन दादू ने उद्योगों के विकास में पर्यावरण संतुलन के साथ आयात प्रतिस्थापन हेतु प्रयास किये जाने का आवाहन किया। उद्यमी अधिवेशन में एम.एस.एम.ई. पॉलसी 2017 कैपिटल सब्सीडी को 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष किये जाने के लिये अनुरोध किया। प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों की अस्त व्यस्त अवस्थापना सुविधाओं के कारण आ रही समस्या पर चर्चा की गयी।

लघु उद्योग भारती के सदस्यों द्वारा लखनऊ में “फॉर्मा पार्क” की स्थापना वर्तमान में औद्योगिक भवनों पर लगने वाले अत्यधिक हाउस टैक्स के लिये कर निर्धारण प्रक्रिया को उद्योग हित में निर्धारित किये जाने का अनुरोध किया गया।

शाहजहांपुर उद्यमियों द्वारा राइस मिलो की समस्याओं पर चर्चा की गयी। प्रदेश महामंत्री श्री रवीन्द्र सिंह ने संगठन के विस्तार के क्रम में जिला इकाईयों को ग्राम

पंचायत तक विस्तारित करके संगठन को मजबूत किये जाने की कार्य योजना प्रस्तुत की। श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया तथा शीघ्र ही समस्याओं का शासन स्तर पर संज्ञान लेते हुये प्रभावी कदम उठाये जाने पर आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here