लखनऊ, पिछले तीन वर्ष से राजधानी लखनऊ में आयोजन करती आ रही स्वच्छता, शिक्षा जागरूकता के लिए कार्यरत सृजन फाउंडेशन के चौथे 11 दिवसीय उत्तरप्रदेश महोत्सव का भव्य आयोजन 24 जनवरी से तीन फरवरी 2019 तक झूलेलाल वाटिका में होगा।
इस सम्बंध में योगिक ट्रीटमेंट योग केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश महोत्सव 2019 का पोस्टर लांच करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश का यह नामकरण 24 जनवरी 1950 को हुआ था। उसके पहले इसे संयुक्त प्रान्त के नाम से जाना चाहता था। प्रदेष के राज्यपाल राम नाईक के उत्तरप्रदेष दिवस मनाने को वृहत पैमाने पर अनुरोध किया था। इसी क्रम में एक कड़ी और जोड़ते हुए सचिव अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश महोत्सव में प्रदेश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत करने के साथ बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के स्टाल्स के अतिरिक्त साहित्य, कला, समाजसेवा जैसे कई क्षेत्रों में प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली हस्तियों को सम्मनित भी किया जाएगा। प्रदेश को नई पहचान दिलाने वाले औद्योगिक घरानों को भी इसमें शामिल किए जाने का प्रयास चल रहा है। पोस्टर लांच के अवसर पर अरुण प्रताप सिंह, डॉ.अमित सक्सेना, अरुणा शर्मा, डॉ. अर्चना सक्सेना, राजवीर रतन, अनूप सक्सेना, स्वाती जैन, पूजा माहेश्वरी, सौमिल शर्मा, आलोक सिंह, संजय जैन, मनोज आदि मौजूद रहे।