कोरोना के साथ डेंगू भी तेजी से पैर पसार रहा है। सोमवार को विभिन्न इलाकों से चार नए मरीज मिले। शहर में अब करीब 800 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, मच्छर पनपने वाली स्थितियां मिलने पर 24 लोगों को नोटिस भी जारी किए गए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि आलमबाग, अलीगंज, गोमतीनगर व एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड इलाके से डेंगू के मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को डेंगू की जानकारी देते हुए सतर्क भी किया।
इसके बाद टीमों ने पटेल नगर, स्नेहनगर, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, बालागंज व सआदतगंज के 4556 घरों का निरीक्षण भी किया। सीएमओ की टीम राजा बाजार पहुंची तो वहां खाली स्थानों पर जलभराव मिला। इस पर टीम की ओर से एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया।