लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश के सभी 18 मंडलों में व्यापारी पंचायत आयोजित कर रहे हैं जिसको 23 दिसंबर गुरुवार को अयोध्या से आरम्भ किया जायेगा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों से खुदरा व्यापार को बचाने डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र की तरह पंजीकृत व्यापारियों से विधान परिषद सदस्य चुने जाने 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किए जाने 1 जनवरी 2022 से कपड़े जूते, ईट भट्टे पर 5% से बढ़ाकर 12% जीएसटी किए जाने प्रदेश में पुनः मंडी स्थलों के बाहर मंडी शुल्क लागू किए जाने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर सभी जनपदों के व्यापारियों को एकजुट करने के लिए इन पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है।
23 दिसंबर अयोध्या मंडल की पंचायत अयोध्या में आयोजित हो रही है जिसमें सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी अमेठी एवं अयोध्या के व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे..
24 दिसंबर को बस्ती मंडल की पंचायत संत कबीर नगर में आयोजित हो रही है जिसमें संत कबीर नगर बस्ती और सिद्धार्थ नगर के व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
24 दिसंबर की सायं काल नवाबगंज गोंडा में देवीपाटन मंडल की व्यापारी पंचायत आयोजित की जा रही है जिसमें गोंडा बलरामपुर बहराइच एवं श्रावस्ती के व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
26 दिसंबर दिन रविवार को कानपुर मंडल की पंचायत कानपुर में आयोजित हो रही है जिसमें इटावा, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात एवं कन्नौज के व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे
व्यापारी पंचायतों का यह सिलसिला जनवरी के प्रथम सप्ताह तक चलेगा और सभी मंडलों में व्यापारियों की राय को एकत्र करके केंद्र तथा प्रदेश सरकारों तक पहुंचाया जाएगा।
आज की इस पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी एव नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।