जनपद के बिशेश्वरगंज अधीनस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन प्रसूता के परिजनों से मनमानी वसूली का है जहाँ एक तरफ देश व प्रदेश की सरकार प्रसूता महिलाओ की बेहतर स्वास्थ्य सेवा व सुरक्षित प्रसव कराने के लिए नए नए फार्मूले व योजनायें देश व प्रदेश में संचालित कर रही है, कभी आँगनबाड़ीं केंद्रों के माध्यम से पौष्टिक आहार व आशा बहुओं एवं ए एन एम के माध्यम से समय समय पर मुफ्त टीकाकरण करवाकर प्रदेश की जनता में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का संदेश देने की बात करती है वही सरकारी अस्पतालों की स्टॉप नर्स द्वारा प्रसूताओं व उसके परिजनों से प्रसव के नाम पर धन उगाही करने के मामले भी प्रकाश में आते रहते है ऐसा ही मामला सीएचसी बिशेश्वरगंज की स्टॉपनर्स अंजू श्रीवास्तव से संबंधित कई बार आया है जिसमे प्रसूता सहित परिजनों से मनमानी धन मांगा जाता है देखिये पूरा मामला…..
वीओ:- बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेस्वरगंज पर प्रसव कराने के लिए प्रसूता के तीमारदारों द्वारा भर्ती कराया गया प्रसव हो जाने के बाद ड्यूटी पर उपस्थित स्टापनर्स अंजू श्रीवास्तव ने एक हजार रुपये की मांग की, संवाददाता द्वारा पूंछने पर महिला ने बताया कि अंजू श्रीवास्तव ने पाँच सौ रुपये दवा के नाम पर और पाँच सौ अन्य खर्चे के लिए मांगे।इस संबंध में सी०एच०सी० प्रभारी अधीक्षक रंजीत सिंह नें बताया कि जांच कराई जाएगी सत्यता पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
बाइट – भुक्तभोगी परिजन व ऑन ड्यूटी डॉ धीरेंद्र तिवारी
रिपोर्ट – पंकज कुमार गिरि बहराइच विशेश्वरगंज