पंकज कुमार गिरि मण्डल प्रभारी देवी पाटन की रिपोर्ट –
प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच के जिला उपाध्यक्ष /पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनपुरवा के प्रधान शिक्षक कैलाश नाथ गिरि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज के अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्र को स्वनिर्मित सैकड़ों मास्क सौंपा।और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अपने जान को जोखिम में डाल कर लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सहित सभी कर्मचारियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक जीवन मे मास्क को अपना लेने का अनुरोध किया था। इसी क्रम में श्री गिरि ने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर केंद्र अधीक्षक को जरूरत मन्द लोगों को देने के लिए मास्क सौंपा और कहा कि जिस तरीके से देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसी लिए लोगों को सोशल डिस्टनसिंग(सामाजिक दूरी) का पालन करने में कोई कोताही नही बरतनी चाहिए और अपने मुंह को हमेशा मास्क या किसी कपड़े से ढक कर रखना चाहिए l वही डॉक्टर हमीदुल्ला ने श्री गिरि के इस पहल का सराहना करते हुए कहा कि समाज मे बहुत से ऐसे लोग है जो मास्क बाहर से नहीं खरीद सकते हैं और इस चीज को आपने समझा ,हम आपके आभारी हैं और यह काम अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी होगा जो समाज के प्रति ऐसा काम करना चाहते हैं।इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट ए सी शुक्ला,फार्मासिस्ट अरविंद शुक्ल,ज्ञानप्रकाश शुक्ल,रमन पाठक,वैभव गिरि तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।