प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहा है वृंदाश्री अकादमी

0
1222

लखनऊ। वृंदाश्री अकादमी पिछले तकरीबन 12 वर्षों से गायन वादन नृत्य से जुड़ी प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहा है उत्तर प्रदेश में फिल्म और मीडिया जगत में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए इस म्यूजिकल वीडियो के साथ ही वृंदा श्री अकादमी गायन वादन नृत्य के साथ अभिनय से प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर रही है चौक पुराओ म्यूजिकल वीडियो इसी क्रम की एक कड़ी है चौक पूराओ मशहूर सूफी सिंगर कैलाश खेर का एक बहुत ही लोकप्रिय गीत है जिसका कवर सोंग किया है शहर की उभरती हुई सिंगर और एक्ट्रेस दिव्या श्रीवास्तव ने म्यूजिक सेठ ट्रेंड दिव्या अपनी एक्टिंग से भी लोगों को प्रभावित किया 2013 में दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में फेस्टिवल स्पेशल ए वर्ड से सम्मानित शॉर्ट फिल्म के किताब में दिव्या की मुख्य भूमिका निभाई थी वृंदा श्री अकादमी बहुत ही कम समय में शहर भर के कला प्रेमियों के बीच एक विशेष पहचान बन गई है दादासाहब फालके फिल्म फेस्टिवल 2013 में सम्मानित और अब तक 50 से भी ज्यादा शॉर्ट फिल्म्स म्यूजिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री आदि का निर्देशन कर चुके अरविंद पांडे को जिन्होंने सिर्फ 1 दिन में म्यूजिक वीडियो को शूट किया वह भी सिर्फ 3 लोगों की टीम और ना के बराबर बजट के साथ वृंदाश्री अकादमी बहुत ही जल्द फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखने की योजना बना रही है जिससे प्रदेश की प्रतिभाओं को समुचित और सम्मानजनक लाभ मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here