प्रेरकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को सौंपा

0
350

पंकज कुमार वरिष्ठ संवाददाता देश प्रतिदिन समाचार पत्र बहराइच

आज दिनांक- 20/4/ 2018 को 23 माह से अवशेष मानदेय व 31 मार्च 2018 के बाद सेवा विस्तार को लेकर प्रेरक संघ जिला अध्यक्ष पंकज गिरि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को सौंपा गया , जिलाध्यक्ष पंकज गिरि ने प्रेरकों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 माह से मानदेय ना मिलने के बाद भी हम प्रेरकों ने पूर्ण निष्ठा के साथ सरकार के द्वारा दिए गए हर कार्यो को पूरा किया परंतु BJP की सरकार ने प्रेरकों के प्रति आज तक कोई उचित निर्णय नहीं लिया है जबकि 3अप्रैल 2016 को भारत सरकार के गृहमंत्री माoराजनाथ सिंह ने अधिकार दिलाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार बनी तो प्रेरकों साथ -साथ 1700000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का कार्य करेंगे माo गृह मंत्री द्वारा किए गए वादे आज खोखले साबित हो रहे हैं
जिला महिला प्रभारी बंदना यादव ने कहा कि प्रेरक संवर्ग में लगभग 70% महिलाएं कार्यरत हैं जिनका अधिकार बीजेपी की सरकार छीन रही है यदि हम प्रेरकों को हमारा अधिकार नहीं दिया गया तो आने वाले लोकसभा 2019 के चुनाव में इसका खामियाजा बीजेपी की सरकार को भुगतना पड़ेगा
ज्ञापन में मुख्य रूप से मोo इबरार,शकील खान, पवन कुमार भारती अरुण कुमार , मीरा देवी,अनीता चौहान, अर्चना गुप्ता,सोनी पटेल, गुंजन देवी,पिंकी पांडे, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here