लखनऊ 7-मार्च ।आज प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन पराग रोड एलडीए लखनऊ में हुआ जिस के मुख्य अतिथि सांसद श्री कौशल किशोर जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कार्यालय का उद्घाटन शिक्षक विधायक श्री उमेश द्विवेदी जी ने फीता काटकर किया। सांसद जी एवं शिक्षक विधायक उमेश जी ने कहा कि मैं प्राइवेट टीचर्स के लिए हमेशा संघर्ष में अपनी भागीदारी निभाता रहूंगा जब भी आवश्यकता होगी हम शिक्षकों के साथ खड़े हैं सरकार से निवेदन है कि शिक्षक हित में शिक्षक नियमावली को बनाने की कृपा करें जिससे शिक्षकों का स्कूल प्रबंधक द्वारा शोषण ना हो सके।
सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर जी ने एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिह को बधाई देते हुए कहा, शिक्षको की समस्याओ के लिये जिस संगठन को बनाया ।सरहनीय है । कोरोना काल मे शिक्षको के साथ बहुत अन्याय हुआ है। प्रबंधको ने बहुत मनमानी की है ।शिक्षक हमारे देश का भविष्य सवारते है ।उनको सुविधा मिलनी चहिये । अपने आपने आसवासन दिया की मुख्यमंत्री जी से संगठन के लोगो के साथ मिलकर अध्यापको की समस्याओ को प्रस्तुत करके शीघ्र निवारण करने की अपील करेंगे। महापौर की प्रतिनिधि के रूप मे उनकी पुत्रवधु श्रीमती रिशु ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर बधाई दी । इस कार्यक्रम में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री शिव शंकर अवस्थी जी क्षेत्र के सभासद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी जी श्री विनोद मौर्या जी श्री विमल तिवारी जी श्री कमलेश सिंह जी चिरंजीव भारती स्कूल के निदेशक राजारामजी चिकित्सा अधीक्षक ईएसआईसी पी एल पटेल जी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्री बृजेश सिंह जी एवं एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, संयोजक एस के बाजपेई , वरिष्ठ उपाध्याय विंध्याचल पाठक , अक्षय तिवारी, सतीश पांडे, महासचिव श्री सुधीर सिंह, पार्षद विमल तिवारी। अनिता शर्मा, रितेश, श्री प्रकाश, अशीष, विक्रम सिह ,बालमुकंद, निशा शुक्ला, अम्बिका, ऋतु उपाद्द्यया, दुष्यंत, सहित सतीश पान्डेय,जितेन्द्र भट्ट, नवीन दीक्षित। सहित बडी संख्या एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए साथ ही लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलो के प्राइवेट स्कूलो के अध्यापक अध्यापिकाओ ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।