देश भर के प्रकाशकों के बीच होंगे सूबे के दस जिलों के बच्चों के कार्यक्रम
लखनऊ। संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में 27 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले सालाना लखनऊ पुस्तक मेले में शान ए लखनऊ सम्मान से नारी शक्ति की जोशीली पहचान बनी पर्वतारोही अरुणिमारोज़ हैंगआउट गोमतीनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में लखनऊ पुस्तक मेला के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि लखनऊ पुस्तक मेले में इस वर्ष थीम के अनुरूप श्रमिक दिवस अर्थात एक मई को प्रदेश की बेटी अरुणिमा सिन्हा को अंगवस्त्र स्मृतिचिह्न आदि देकर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे। पुस्तक मेले के साथ ही अंकुरम शिक्षा महोत्सव भी दसो दिन नये स्थल पर विविध कार्यक्रमों के साथ चलेगा। हमेशा की तरह स्थानीय लेखकों के लिए निःशुल्क स्टाल भी रहेगा। सहसंयोजक आकर्ष चंदेल ने बताया कि एफएम-रेनबो की प्रतियोगिता सुर तरंग का तीन मई को होने वाला फाइनल भी मेले का खास आकर्षण होगा। ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन व थियेटर एण्ड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से नाट्य आयोजन का प्रयास चल रहा है। मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक जारी रहेगा।
प्रदेश में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के रूपान्तरण के लिए अंकुरम कार्यक्रम संचालन के साथ पुस्तक मेले में अंकुरम शिक्षा महोत्सव आयोजित कर रहे आईकेयर इंडिया के संस्थापकअनूपगुप्ता ने कहा कि हमारे अंकुरम महोत्सव की प्रदर्शनी में 10 जिलों- झांसी, अलीगढ़, बस्ती, महाराजगंज, इटावा, मथुरा, गोरखपुर, कन्नौज, बलरामपुर व लखनऊ की भागीदारी होगी। महोत्सव में कमलाबाद बढ़ौली, कनौसी के सरकारी स्कूलों के संग ही अन्य जिलों से आए अनेक सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और नारी शिक्षा निकेतन पीजी कालेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, एसएमएस मैनेजमेण्ट कालेज, जीडी गोयनका के छात्र-छात्रा अपने शिक्षकों के साथ नुक्कड़ नाटक, काव्यपाठ, नृत्य व गायन प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में अतुलकुमार गुप्ता, आलोकरंजन, वेदप्रकाश, ललिता प्रदीप, डा.उपमा चतुर्वेदी, हिमांशु गंगवार, टीपी हवेलिया, विरेन्द्र ग्रोवर, मनोज मल्होत्रा, प्रदीप सोनकर, रविकपूर, नीलेश मिश्रा आदि विशेषज्ञ गुणवत्तापरक प्राथमिक शिक्षा, कृषि-दुग्ध उत्पादन, डिजिटल पहल, स्वास्थ्य और खेल, कौशल विकास से रोजगार के अवसर, सामाजिक विकास में मीडिया की भूमिका आदि पर अपनी बात रखेंगे। सहयोगी के रूप में निलांश वाटर पार्क, ब्लैकलेड इंफ्राटेक लिमिटेड, उबर, एसएमएस मैनेजमेंट कालेज, जीडी गोयनका स्कूल प्रमुख हैं। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग भी प्रतिभाग कर रहा है। शीला पाण्डेय ने साहित्यिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
नवीन स्थल पर नये स्वरूप में छह मई तक चलने वाले मेले में नई टेक्नालाॅजी से छपी पुस्तकों के साथ मेले में ई-बुक, सीडी, डीवीडी, एमपी-थ्री के भी अनेक स्टाल स्टेशनरी, टीचरांे व स्कूलों के लिए उपयोगी सामग्री के लगभग 70 स्टाल होंगे। इसबार भी मेले में बहुत से नये प्रकाशक नई सामग्री की साथ आ रहे हैं। मेले में आने वाले प्रमुख प्रकाशकों में वेस्टलैण्ड, डायमण्ड बुक्स, स्काॅलिस्टक, सेण्टर फार साइंस एण्ड इन्वार्यनमेण्ट दिल्ली, पब्लिकेशन डिवीजन भारत सरकार, फाउण्टेन इंक ब्राडकास्टिंग एण्ड पब्लिशिंग चेन्नई, ईशा फाउण्डेशन कोयम्बटूर, आईआरएच प्रेस इण्डिया मुम्बई, दि गिडिओन्स इंटरनेशनल, विलायत फाउण्डेशन, जय बुक्स मुम्बई, विधि बुक्स अहमदाबाद, राजाबुक्स, पदम बुक कंपनी साक्षी प्रकाशन, हिन्दी वांग्मय निधि, रिजर्व बैंक आफ इण्डिया, ओशो विचार आदि प्रमुख हैं। समापन पर छह मई को पुरस्कार व स्मृतिचिह्न वितरण समारोह होगा।
https://www.youtube.com/edit?video_referrer=watch&video_id=ER090gyUfdU