पयागपुर /बहराइच के केवी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

0
132


पंकज कुमार गिरि
पयागपुर /बहराइच
क्षेत्र के केवी इंटर कालेज मे मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचक सहभागिता (स्वीप ) के तहत मतदाता जागरूकता के तहशील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ ।इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने मतदातओं को आगामी लोक सभा चुनाव मे 6 मई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर निकली जागरूकता रैली को अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखायी और कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों क्षेत्र निवासियों को तदाताओ को शत प्रतिशतमतदान के लिए शपथ भी दिलायी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर जिला अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि हमें आसन्न लोक सभा चुनाव मे अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है ।हमारा जिले का मतदाता प्रतिशत पंचायत चुनाव मे तो बढ़ जाता है लेकिन बिधान सभा व लोक सभा चुनावों मे साठ प्रतिशत भी नही पहुँच पाता ।इस बार जिले मे अस्सी प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है जिसे जिले के मतदाताओं को हर हाल मे पूरा करना है ।उन्होंने कहा किमतदान का प्रतिशत बढ़वाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है ।मतदान मे वृद्ध जनों औऱ दिव्याँग जनों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन उन्हे पूरी सहूलियत मुहैया करायेगा ।उपजिला अधिकारी पयागपुर राम चंद्र यादव ने सभी से मतदान प्रतिशत को बढ़वाने के लिए सहयोग करने की आपील की ।कार्यक्रम का संचालन शिवपाल सिंह ने किया ।कार्यक्रम मे मतदाताओं को जागरूक करने लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय डायट परिसर कोट बाजार व सरस्वती विवेक मंदिर कोट बाजार के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसे सभी ने खूब सराहा ।इसके बाद मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसे अपर जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।यह रैली के बी इंटर कालेज से रवाना होकर तहसील पयागपुर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,कोट बाजार होते हुए वापस के बी कालेज पहुँची जहाँ रैली का समापन किया गया ।रैली मे काका काकी भूल जाना ,मतदान करने ज़रूर जाना ,मतदान के दिन जो सोओगे ,पाँच साल रोओगे आदि नारे मंगाये गये ।रैली मे सभी बीएलओ ,आंगनबाड़ी कार्य कत्रीया ,डायट ,केबी इंटर कालेज ,सरस्वती विवेक मंदिर ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय डायट परिसर सहित कई स्कूलो के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया ।इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच एस के तिवारी ,तहसीलदार पयागपुर मधुसुदन आर्य ,खंड विकास अधिकारी पयागपुर शोभा राम मिश्र , विशेश्वरगंज अमित मिश्र ,खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर धर्मेन्द्र पाल, विशेश्वरगंज अशोक कुमार सिंह,सीडी पी ओ पयागपुर ,प्राचार्य के बी इंटर कालेज श्री प्रकाश पटेल ,अरुण शर्मा ,अनुराग सिंह , ,अखिलेश मिश्र ,गोपाल जी शुक्ल ,जगरूप सिंह ,पीयूष मिश्र ,आशीष पांडेय ,प्रभात सिंह ,सुनील पांडेय ,श्री गुलशन ,वीरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी ,शिक्षक व छात्र छात्राएँ मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here