क्वारंटीन सेंटर में बदला जाएगा लखनऊ के सभी होटलों को

0
170

लखनऊ शहर के सभी होटलों को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी है। यह जानकारी स्मार्ट सिटी सभागार में शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव आवास एवं नगर विकास दीपक कुमार के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी।
उन्होंने कहा, जिले में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। 24 लोगों की टीम लगाई गई है। शहर के सभी होटलों को अधिग्रहीत कर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है। हॉट स्पॉट एरिया में सुबह 6 बजे से दूध, सब्जी व फल आदि की डिलीवरी और शाम 4 बजे से 7 बजे तक राशन आदि की डिलीवरी गाड़ियों द्वारा कराई जाती है।

मंडियों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों और पीए सिस्टम से की जा रही है। डीएम ने बताया कि पुराने लखनऊ में गत सात दिनों से संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। इसके अतिरिक्त बफर जोन में जो सैम्पलिंग की जा रही है, उसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here