आर.डी.एस.ओ. में 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

0
190

आरडीएसओ में 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। आरडीएसओ स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में महानिदेशक/आरडीएसओ, श्री संजीव भुटानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आरपीएफ टुकड़ी की सलामी ली। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में आरडीएसओ के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण,कर्मचारीगण उनके परिवार के सदस्य अवं कई अन्य विशिष्ठ अतिथि शामिल थे l

इस वर्ष देश स्वाधीनता का 75 साल मना रहा है l इस उपलक्ष पर आरडीएसओ के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों जिन्होंने 75 वर्ष की आयु पूरी कर ली है ,को महानिदेशक महोदय द्वारा मेडेलियन देकर सम्मानित किया गया l

 इस अवसर पर क्रान्ति वीरों के बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने सभी को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं आरडीएसओ वासियों से अनुरोध किया कि वह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें एवं अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ l उन्होंने कठिन संघर्ष के पश्चात मिली इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने का आवाहन किया । स्वतंत्रता की पताका अनवरत रूप से फहराने के लिए विकास की नींव मजबूत करने पर उन्होंने जोर देते हुए भारतीय रेल के योगदान का उल्लेख किया l भारतीय रेलों को सदैव गति देने और संरक्षा के मानकों को तय करने के दायित्व के निर्वहन में आरडीएसओ द्वारा अर्जित उपलब्धियों का भी उन्होंने उल्लेख किया जिसमे डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर, मिशन के अंतर्गत 9000 HP क्षमता के 1200 लोकोमोटिव तथा 12000 HP क्षमता के 800 लोकोमोटिव बनाने की योजना के लिए स्पेसिफिकेशन बनाने, “आत्मनिर्भर भारत” एवं “मेक इन इंडिया पालिसी” के तहत 44 ट्रेन सेट रेक (वंदे भारत एक्सप्रेस) के निर्माण से सम्बंधित प्रोपल्शन उपकरण और बोगियों के सभी डिजाइन दस्तावेजों और प्रोटोटाइप परीक्षण की त्वरित मंजूरी, विक्रेता पंजीकरण में तेजी लाने लिए ऑनलाइन युवीएएम पोर्टल का उपयोग , विशिष्ट वैगन, BFNV, BLSS एवं RORO के नए डिजाइन का विकास, SUV ऑटोकार के परिवहन के लिए ‘BCATIC’ वैगन का नये डिज़ाइन का विकास प्रमुख है।

स्टेशन मास्टरों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, चेन्नई के तत्वाधान में आरडीएसओ ने देश भर से कुल 44778 अभ्यर्थियों का कम्प्यूटरीकृत अभिवृत्ति परीक्षण कर उनकी चयन प्रक्रिया को सम्पन्न किया है। इस वर्ष रेल महिला कल्याण संगठन(RWWA), द्वारा लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन किया गया जिसमें बच्चों एवं कन्याओ को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना एवं जरुरतमंद रेल कर्मियों को अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं, राशन इत्यादि प्रदान करना शामिल है। इसके अतिरिक्त कक्षा 10वीं, 12वीं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाली बालिकाओं को नगद धनराशि एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया तथा विश्व श्रमिक दिवस पर “श्रमिकों को सलाम आज का दिन उनके नाम” कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

 अंत में महानिदेशक महोदय ने सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई देते हुए यह संकल्प दिलवाया की हम सब मिलकर भारतीय रेल को अधिकाधिक गतिशील, आधुनिक एवं सुरक्षित रेल प्रणाली बनाने में अपना पूर्ण योगदान एवं समर्पण देंगे जिससे आरडीएसओ शीघ्र ही एक विश्वस्तरीय अनुसंधान संगठन के रूप में अपने आपको स्थापित कर सकें ।

इस अवसर पर श्रीमती निशा भुटानी, अध्यक्षा RWWA, श्री ज्योति प्रकाश पाण्डेय, महानिदेशक (विशेष) वेंडर विकास, श्री एस. के. जैन, एडीजी, आरडीएसओ एवं अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे l अन्य अधिकारी और कर्मचारी वेबकास्ट के माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here