आर.डी.एस.ओ में स्वच्छता पखवाडा का शुभारम्भ

0
99

आर.डी.एस.ओ. में भारत सरकार के “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी’ बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाडा 16 सितम्बर से 02 अक्तूबर-2022 तक मनाया जा रहा है I इसका शुभारंभ दिनांक 16.09.2022 को आर.डी.एस.ओ. के महानिदेशक श्री संजीव भुटानी के मार्गदर्शन में किया गया I इस अवसर पर आरडीएसओ में मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज के NCC बच्चों द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी l

 महानिदेशक श्री संजीव भुटानी द्वारा प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आरडीएसओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी I साथ ही आर.डी.एस.ओ. के सभी निदेशालयों एवं सभी फील्ड ईकाईयों में RDSO कर्मियों को उनके नियंत्रक अधिकारियों द्वारा शपथ दिलवाई गयी I इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान वेबिनार, सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम के माध्यम से आर.डी.एस.ओ. द्वारा की जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा करना भी प्रस्तावित है I

अपनी अपील में महानिदेशक श्री संजीव भुटानी ने आर.डी.एस.ओ. कर्मियों को प्लास्टिक के प्रयोग बंद करने पर बल दिया तथा सभी से आग्रह किया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें I इस अवसर पर श्री एस. के. जैन , अपर महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे l

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आर.डी.एस.ओ. में स्वच्छता से सम्बंधित सम्पूर्ण परिसर की सफाई, वाटर कूलर एवं ओवर हेड टैंक की सफाई, सभी प्रसाधनों की नियमित सफाई एवं स्वच्छ नीर आदि के प्रबंधन पर विशेष बल दिया जाएगा तथा स्वच्छता जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों के अतिरिक्त संपूर्ण परिसर में पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से स्वच्छता सन्देश भी दिया जाएगा I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here