कांग्रेस के रायबरेली जिला सचिव और ऊंचाहार विधानसभा के सह प्रभारी नजमुल हसन की गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। दोपहर में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी आ गई।पत्नी के भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई लखनऊ के एल-3 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। जिलामंत्री ऊंचाहार नगर के मुस्तफाबाद के रहने वाले थे। कोरोना से मौत के बाद हड़कंप मच गया है।
ऊंचाहार नगर के मुस्तफाबाद के रहने वाले कांग्रेस के जिला मंत्री को बीती 16 जून को हालत बिगड़ने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसी दिन उन्हें एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती करा दिया गया।
17 जून को जिला मंत्री व उनकी पत्नी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। गुरुवार की दोपहर बाद दोनों लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इससे पहले जिला मंत्री की एसजीपीजीआई में शुक्रवार को तड़के ही इलाज के दौरान की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पत्नी को एसजीपीजीआई लखनऊ के अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया है। जिलामंत्री की मौत की खबर आते ही कांग्रेसियों में शोक की लहर दौड़ गई।