रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने आरडीएसओ का दौरा किया

0
221
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने आरडीएसओ का दौरा किया
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने आरडीएसओ का दौरा किया

सार 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 02 जुलाई 2022 को आरडीएसओ का दौरा किया। 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने आरडीएसओ का दौरा किया
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने आरडीएसओ का दौरा किया

विस्तार 

 रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 02 जुलाई 2022 को आरडीएसओ का दौरा किया। आरडीएसओ सभागार में आयोजित इस बैठक में महानिदेशक आरडीएसओ श्री संजीव भुटानी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनय कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया l अपने स्वागत भाषण में महानिदेशक आरडीएसओ ने कहा कि माननीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में आरडीएसओ निरन्तर अपेक्षित सुधार कर रहा है एवं तेजी से बदलती हुई रेलवे तकनीकि को आत्मसात कर रहा है lइस अवसर पर अधिकारियों ने आरडीएसओ की हाल की उपलब्धियों और वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को उल्लेख करते हुए विस्तृत प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के दौरान अध्यक्ष एवं सीईओ रेलवे बोर्ड ने कई सुधारात्मक सुझाव दिए l इस बैठक के दौरान श्री विनय कुमार त्रिपाठी महोदय ने आरडीएसओ की लगभग सभी प्रमुख परियोजनाओं एवं महत्वपूर्ण कार्यों की गहन समीक्षा की एवं उन्हें तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया l

  रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में आरडीएसओ द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की एवं खुले विचारों से कार्य करने पर बल दिया l साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारतीय रेल निरंतररूप से उन्नति के पथ पर अग्रसर है l श्री त्रिपाठी ने आरडीएसओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अद्यतन तकनीकों को अपनाने और आरडीएसओ के दवारा चल रही परियोजनाओं को सीमित समय में पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से रेल परिचालन एवं संरक्षा से सम्बंधित परियोजनाओं को तीव्र गति से पूरा करने, संरक्षा मदों के स्वीकृत विक्रेताओं की संख्या में वृद्धि करने, विक्रेता अनुमोदन को और तीव्र एवं पारदर्शी बनाने हेतु निर्देश दिए l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय रेल एक चुनौतीपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और इस चुनौती को स्वीकार करने हेतु अधिकारिओं एवं कर्मचारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रेरित किया lडॉ. आशीष अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक प्रशासन ने आरडीएसओ का दौरा करने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ श्री विनय कुमार त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया और उन्हें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने और आरडीएसओ द्वारा सभी रेल परियोजनाओं एवं शोध कार्यों को समय पर पूरा करने की कटिबद्धता का आश्वासन दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here