रेलवे अंडर ब्रिज में अधिक जलभराव से आमजमानस को करना पड़ा खासी मुसीबतों का सामना

0
66

रईस उद्दीन रिपोर्टर हमीरपुर मौदहा हमीरपुर ।मौदहा क्षेत्र में 2 दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कानपुर बांदा रेलवे लाइन में बने अंडर ब्रिजों पर पानी भरे होने के कारण इन मार्गो से जुड़े ग्रामीण यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा, क्षेत्र में हो रही 3 दिन से रुक-रुक कर बारिश के कारण अंडर ब्रिजो में भारी जलभराव हो गया है, जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है और लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से निकलने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं मौदहा पढोरी मार्ग के पास बने अंडर ब्रिज में जल भरा होने से सिसोलर थाना प्रभारी की गाड़ी पानी में डूब गई जिसे ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से जोड़ कर बाहर निकाला गया।

रेलवे विभाग ने अब से लगभग 7 वर्ष पूर्व रेलवे ट्रैक में जगह जगह बने क्रासिंग चौकी को खत्म कर केंद्र सरकार ने जाम के झाम से निपटने के लिए अंडर ब्रिजों का निर्माण किया था जिससे जाम की समस्या खत्म की जा सके लेकिन उन्हीं अंडर ब्रिजो में हल्की बारिश हो जाने से जलभराव हो जाता है जिससे कई कई दिन पानी भरा रहता है जो बच्चों के लिए स्विमिंग पूल बन जाते हैं और यातायात बाधित हो जाता हैं, इस समस्या से निपटने के लिए विभाग ने क्षेत्रीय ठेकेदारों को पानी निकालने का ठेका दिया लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के चलते कई कई दिनों तक पानी नहीं निकाला जाता जिससे आवागमन बाधित होता है और लोग जान जोखिम में डालकर ऊपर रेलवे ट्रैक से दोपहिया वाहन निकालने के लिए मजबूर हो जाते हैं। यह नजारा आप अरतरा मौदहा मुख्य मार्ग, मौदहा इचौली, मौदहा सिसोलर आदि बने अंडर ब्रिज में देख सकते हैं। तो वहीं इस समस्या से पढ़ोरी,खैरी,बम्हरौली,सिसोलर तथा परछा गांव जूझ रहे हैं। इस भारी समस्या का दुखड़ा सुनाते हुए करहिया गांव वासी लाला विश्वकर्मा हरि मिश्रा गोरेलाल अवस्थी आदि लोगों ने बताया कि यदि कोई ऐसी बीमारी या किसी गर्भवती महिला का पेट दर्द करे हम लोगों को 10 किलोमीटर चक्कर काटकर मुख्य मार्ग को छोड़कर कई गांवों से घूमकर जाना पड़ता है तथा जब तक अंडरब्रिज पर जलभराव की समस्या बनी रहती है तब तक इन क्षेत्रों के बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं। समस्या से निपटने के लिए रेलवे प्रबंधन डीआरएम झांसी पीए आशीष अग्रवाल से बात की गई उन्होंने कहा संबंधित ठेकेदारों से बात कर जल्दी ही पानी निकाल कर यातायात संचालित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here